पंजाब में जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ख़ुद ही सुरक्षित नहीं है। लुधियाना के डीएसपी बीएस सेखों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के एक मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा वो कभी भी उनकी हत्या करवा सकते हैं। हाउसिंग सोसायटी मामले की जाँच के दौरान राज्य मंत्री भारत भूषण आशू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। डीएसपी ने कहा, “मंत्री चाहते थे कि मामला बंद हो जाए। जब मैंने इनकार किया, तो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। अब मुझे निलंबित कर दिया गया है।”
BS Sekhon, DSP Ludhiana alleges that State Minister BB Ashu is giving him life threats as DSP found irregularities by Ashu, during inquiry into a housing society case; says,“Minister wanted case to be shut. When I denied, he started giving me life threats&now I’ve been suspended” pic.twitter.com/qOMc0Z3btp
— ANI (@ANI) December 15, 2019
डीएसपी का कहना है कि इस मामले से संबंधित शिक़ायत 10 महीने पहले दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक मंत्री के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अब वो डीजीपी से बात करेंगे। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस बारे में सब कुछ मालूम है।
इस मामले को विस्तार से बताते हुए डीसीपी ने बताया कि जब वो लुधियाना कॉरपोरेशन में तैनात थे, तब उन्होंने एक हाउसिंग सोसायटी का घोटाला पकड़ा था। इसमें कई बड़े अफ़सर और लैंड माफ़ियाओं के नाम सामने आए थे। इसके बाद राज्य मंत्री भारत भूषण आशू ने मामले को बंद करने की धमकी दी। इस धमकी का एक ऑडियो डीसीपी ने वायरल कर दिया था, जिसके बाद से ही मंत्री आशू उनकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गए।
डीसीपी ने बताया कि उन्हें निलंबित का परेशान किया जा रहा है। उनका गनमैन हटा दिया गया। पुलिस विभाग की ओर से दी हुई गाड़ी वापस ले ली गई। इसके अलावा उनके हथियार भी विभाग ने ले लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब इसलिए किया गया जिससे उनकी हत्या करवाई जा सके।
उन्होंने कहा कि जब पंजाब में मिलिटेंसी थी तब उनका इन लोगों (मंत्री) से संबंध था। इस मामले में उनके ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज हुई थी और उस केस में वे सज़ा भी काट कर आए। डीएसपी ने कहा कि मिलिटेंसी के टाइम पर भारत भूषण आशू ने खूँखार मिलिटेंट को अपने डेयरी फार्म में छुपाया था। उन्होंने इसके समर्थन में पुराने पेपर की कटिंग भी दिखाई। इसके अलावा उन्होंने कहा, “मैंने डीजीपी को कई बार बताया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा मुझे ही ही सस्पेंड कर दिया गया”
ख़बर के अनुसार, डीएसपी बीएस सेखों ने इस मामले में ह्यूमन राइट्स और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें या उनके परिवार में किसी को कुछ होता है तो इसकी सारी ज़िम्मेदारी राज्य मंत्री भारत भूषण और पंजाब सरकार की होगी।
BS Sekhon, DSP Municipal Corporation, Ludhiana: It only gives a message that no policeman should take action if a Minister is found involved in a crime.If anything happens to me or my family,then the Minister&my dept will be responsible for it.But I’ll fight till the end.”#Punjab https://t.co/cAWPmhodjd
— ANI (@ANI) December 15, 2019
Sidhu के क़रीबी DSP ने मंत्री को कहा- ‘Dirty Dog’, पंजाब सरकार ने किया सस्पेंड
कानून बना CAB, बंगाल के बाद केरल और पंजाब ने भी कहा- लागू नहीं करेंगे
पंजाब में बागी हुए कॉन्ग्रेस विधायक: सरकार बचाने को इंग्लैंड से भागे आए CM अमरिंदर, कोर्ट में भी तलब