कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ सोमवार (अक्टूबर 5, 2020) को संगरूर में ट्रैक्टर रैली के दौरान नजर आने वाले प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
राहुल गाँधी की रैली के दौरान वह स्टेज सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे। इस दौरान कई दफा वह प्रदेश सीएम अमरिंदर सिंह व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी समेत कई नेताओं के संपर्क में आए थे।
Punjab minister Balbir Sidhu tests Covid positive, had shared stage with Rahul Gandhihttps://t.co/k2IWBG2ayF
— The Indian Express (@IndianExpress) October 6, 2020
आज कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे। उन्हें बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत थी।
मंगलवार को जब उन्होंने अधिक परेशानी बढ़ने पर कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया। अब उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
#Punjab Health Minister Balbir Singh Sidhu on Tuesday tested positive for coronavirus. He is in home isolation. The minister showed mild symptoms in the morning. He has fever and body ache. #balbirsinghsidhu #PunjabFightsCorona pic.twitter.com/OPoTESA2EC
— COVID19 INDIA & OTHER (@Theupdater_) October 6, 2020
बता दें कि बलबीर सिद्धू ने सोमवार को संगरूर में खेती बचाओ रैली में भाग लिया था। राहुल गाँधी वहाँ नए किसान कानूनों के विरोध में अपनी रैली कर रहे हैं।
कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सोमवार को अपनी रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन कृषि कानूनों से ‘किसानों और मजदूरों को वैसे ही खत्म’ कर रहे हैं जैसे उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे दुकानदारों को ‘बर्बाद’ कर दिया था। वहाँ उन्होंने चीन के मुद्दे को उठाते हुए यह भी कहा था कि भारतीय सैनिकों पर हमला चीन के फौजियों ने इसलिए किया क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश को कमजोर बना दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस समय पंजाब में कोरोना संक्रमण के 1,19,186 मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 1,02,648 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,641 लोगों की अब तक मौत हुई है। वहीं पूरे भारत की यदि बात करें तो देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 66,85,082 हो गए हैं। वहीं 884 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई है। इसके अलावा देश में कोरोना के 9,19,023 मरीजों का इलाज जारी है और 56,62,490 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं