बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने रेप के दोषी राज बल्लभ की पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए वोट माँगे। नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राबड़ी देवी ने कहा, “सभी लोगों से मेरी अपील रहेगी कि जिस तरह राज बल्लभ यादव जी को ये लोग फंसाए और जेल भेजे, इससे यादवों को बदनाम किया गया है।”
Rabri Devi in Nawada: Sabhi logon se meri appeal rahegi, jis tarah se Raj Ballabh (rape convict) ji ko ye log phasane ka kaam kiya, jail bhejne ka kaam kiya, yadavon ko badnaam karne ka kaam kiya hai. Vibha Devi pratyashi hain, Vibha Devi ko jitane ka kaam kariyega(4.4.19) #Bihar pic.twitter.com/aBULtoHoVd
— ANI (@ANI) April 5, 2019
राबड़ी देवी नवादा में RJD प्रत्याशी और नाबालिग से रेप मामले में दोषी करार दिए गए RJD विधायक राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँची थी, जहाँ उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से विभा देवी को विजयी बनाने की अपील की। राबड़ी देवी ने न्यायालय के आदेश का मजाक उड़ाते हुए यह सिद्ध करने की कोशिश की कि यादव जाति के लोग बलात्कार जैसा कुकर्म कर ही नहीं सकते। जबकि बलात्कारी मानसिकता किसी भी समुदाय अथवा जाति के व्यक्ति में हो सकती है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राबड़ी देवी ने उम्मीदवारों के लिए प्रचार संबंधी कार्य करने का बीड़ा उठाया है और इसकी शुरूआत उन्होंने नवादा से की। विभा देवी के पक्ष में मतदान की अपील करने के अलावा राबड़ी के निशाने पर गिरिराज सिंह भी रहे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह नवादा छोड़कर भाग गए हैं। ऐसा राबड़ी देवी ने इसलिए कहा क्योंकि इस बार गिरिराज सिंह नवादा से नहीं बल्कि बेगुसराय से चुनाव लड़ रहे हैं।
RJD के निलंबित विधायक राज बल्लभ के बारे में बता दें कि पिछले साल दिसंबर में, पटना की एक अदालत ने 2016 में नाबालिग से बलात्कार के मामले में राज बल्लभ यादव और चार अन्य को दोषी ठहराया था। उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत दोषी ठहराया गया था।
यह मामला एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का था। बिहारशरीफ की रहने वाली छात्रा को उसकी पड़ोसी सुलेखा देवी यह कहकर अपने साथ ले गई थी कि उसे एक जन्मदिन की पार्टी में चलना है। छात्रा जब उसके साथ एक घर में पहुँची तो वहाँ कोई पार्टी नहीं चल रही थी। वहाँ विधायक राज बल्लभ मौजूद थे। ख़बर के अनुसार राज बल्लभ और सुलेखा ने एक साथ शराब पी और छात्रा को भी जबरन शराब पिलानी चाही। छात्रा ने इससे इनकार किया तो विधायक ने उसे एक पोर्न फ़िल्म दिखाते हुए कहा कि वह भी ऐसे ही करे जैसा फ़िल्म में चल रहा है। नाबालिग के साथ पूरी रात बलात्कार किया गया। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि राबड़ी देवी ने रेप के दोषी राज बल्लभ की पत्नी के लिए वोट माँग कर अपनी ओछी और भद्दी राजनीति का प्रमाण दिया है।
भले ही राबड़ी देवी ने चुनावी मंच से अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ बिगुल फूंका हो लेकिन रेप के दोषी राज बल्लभ के बचाव में बोले गए राबड़ी के शब्द सोशल मीडिया यूज़र्स को बिल्कुल नहीं भाए, लोगों ने खुलकर इसका विरोध किया। अपने ट्विटर हैंडल से लोगों ने राबड़ी के हिमायती रवैये की जमकर आलोचना की। एक यूज़र ने लिखा कि एक रेपिस्ट को पीड़ित के रूप में पेश किया जा रहा है, 21वीं सदी में भी हम इन दकियानूसी बातों पर यक़ीन करते रहे हैं? बिहारियों को जाति और धर्म से ऊपर ऊठकर लालू यादव को जवाब देना चाहिए, जोकि बिहार के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण है
Even a convicted rapist is being projected as a victim here. Are we still buying this nonsense in 21st century?
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 5, 2019
Biharis must rise above caste & religion and give befitting reply to Lalu family which is the single largest cause behind the backwardness of Bihar.
एक अन्य ट्वीट में राबड़ी देवी के चुनावी प्रचार का जवाब यूज़र ने कुछ इस प्रकार अंदाज़ में थे जिसमें उन्होंने लिखा, “राज भल्ला जी से जेल में हमारे लालू जी उनसे मिले थे, R@pe का ट्रेनिंग वहीं से लिया था उन्होंने। हमारे लालू रग यादवों को शिक्षित करने में जुटे रहते हैं हमेशा, चाहे जेल में ही क्यूँ न हो”।
“Raj Ballabh Ji jail mein hamare Lallu ji mile the. R@pe ka training wahin se liya tha unhone. Hamare Lallu ji Yadavon ko shikshit karne mein jute rehete hain hamesha, chahe jail mein hi kyun na ho” pic.twitter.com/MqH4FxfwnL
— CHOWKIDAR INFERNO (@TheAngryLord) April 5, 2019
राबड़ी देवी के बिगड़े बोल पर किसी ने कहा कि ये नया भारत है अब जात-पात की राजनीति से काम नहीं चलेगा, तो किसी ने लिखा कि आज देश सचमुच बदल रहा है जो 72,000 में भी नहीं बिक रहा है।
राबड़ी जी ई नया भारत बा अब ई हा जात-पात के राजनीति से काम ना चली??@RabriDeviRJD
— Srishti Jha (@srishti46456842) April 5, 2019
कभी एक पौआ दारू और चार पूड़ी में जो वोट बिक जाता था।
— Meme_Na (@marwadichhora) April 5, 2019
आज वो 72000 में भी नहीं बिक रहा है।
मेरा देश सचमुच बदल रहा है।#NaMoAgain
दोषी के बचाव में खड़ी राबड़ी के इस प्रकार के व्यवहार पर दु:ख जताया औऱ ख़ुद के बिहारी और यादव होने पर रोष भी व्यक्त किया।
For me Being Bihari and Yadav at same time is “Most Embarrassing” thing to handle…Thanks to Corrupt and Criminals family of Mulayam and Lalu….
— Deepak Yadav (@EDM_is__Life) April 5, 2019
I am yadav and I’m ashamed because of yadavs like you ….
— Rachit kadam (@RachitKadam) April 5, 2019
Ancestor of Yadav is shree krishna whose teaching bahgawad gita which still guide us…
You guys have nothing to do with even teaching of shri krishna…
You guys are not thekedar of yadav…just shut up..
रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने वाले राज बल्लभ के प्रति राबड़ी देवी के सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार को एक यूज़र ने शर्मिंदगी भरा करार दिया। साथ ही महिला होने के नाते रेप पीड़िता के प्रति असंवेदनशील व्यवहार निंदनीय लगा। इस पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की।
इससे बड़ी शर्मिंदगी किसी के लिए क्या हो सकती है?राज बल्लभ जिसने नृशंस पाप किया है जिसको कोर्ट ने गुनाहगार घोषित किया है राजनीति अगर छोड़ दिया जाए तो एक औरत होने के नाते बच्ची से बलात्कार का दर्द समझ नही पा रही
— #chaukidar_Manish kutriyar ?? (@ktrmanish) April 5, 2019
जाति के नाम पर वोट पाने के लिए एक मुजरिम के प्रति सहानुभूति छि छि!
एक लड़की को न्याय मिला
— विश्वकर्मा जी (चौकीदार) नालन्दा वाले (@Abhiman69021817) April 5, 2019
पर एक महिला को ये साजिश लग रहा है
सत्ता के लिये ये महिला अपने बेटो को ही बाप बोल देगी
Ye kya ho raha hei samaj mein , ek rapist ko support kiya jaraha hei wo bhi ek mahila ke dware, what will happen if rapist starts to occupy legislative posts. Absolute ridiculous. Lalu and his family are the main reasons for the crimes in Bihar.
— The Truth Seeker?? (@i_truthseeker) April 5, 2019
यादवों को फँसाए और बदनाम किए जाने वाली राबड़ी की बात पर भी करार जवाब दिया गया जिसमें यूज़र ने लिखा कि लालू यादव से ज़्यादा शायद ही किसी ने यादवों को बदनाम किया हो।
लालू यादव से ज्यादा शायद ही किसी ने यादवों को बदनाम किया हो…
— Alok?? (@alokkumar1991) April 5, 2019