कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर अलगाववादी खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाए जाने के बाद पार्टी अब मीडिया को भी धमकाने लगी है। आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने धमकी दी है कि अगर कोई कुमार विश्वास के बयानों को छापता है या दिखाता है तो AAP उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। इतना ही नहीं चड्ढा ने दावा किया है कि इस तरह के बयान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बदनाम करने के लिए दिए गए हैं।
उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट किया, “कुमार विश्वास फर्जी और मनगढ़ंत वीडियो के जरिए अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने और उनका मजाक उड़ाने के लिए उक्त वीडियो प्रसारित/प्रकाशित कर रहे हैं।” आप नेता ने कहा कि कुमार विश्वास ने जो भी बयान दिए हैं वो सभी दुर्भावनापूर्ण, निराधार, मनगढ़ंत और भड़काऊ हैं। चड्ढा का कहना है कि विश्वास के बयान न केवल मानहानि वाले हैं, बल्कि इससे समाज में और विशेष रूप से आप के साथ-साथ समर्थकों में अशांति पैदा हो सकती है।
Kumar Vishwas through the means of forged and fabricated video with the devious intent to defame and deride Sh Arvind Kejriwal has been circulating/ publising the said videos. pic.twitter.com/L1qMr5yoew
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 16, 2022
राघव ने मीडिया को धमकाते हुए ट्वीट किया, “अगर कोई चैनल इसे प्रकाशित/प्रसारित करता है या उसे प्रसारित करने के लिए मंच प्रदान करता है तो हमें कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया जाएगा, जिसमें उसे उकसाने/सहायता करने के अपराध शामिल होंगे।”
In view thereof, it is forcefully submitted that in case any channel publishes/ circulated aids or provide platform to disseminate the same we shall be found forced to take stringent legal action which shall include the commission of the offences of abetment/ aiding him.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 16, 2022
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान अलगावादियों के समर्थन का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि एक बार केजरीवाल ने उनसे कहा था कि या तो वे पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर स्वतंत्र देश (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में विश्वास ने खुलासा किया कि केजरीवाल ने उनसे कहा था, “उसने (केजरीवाल ने) मुझसे ऐसी भयानक बातें बोली हैं जो पंजाब में सभी को पता है। एक दिन जब मैंने उससे 2020 के जनमत संग्रह के बारे में बात की तो वो कहता है कि तू चिंता मत कर एक दिन मैं या तो स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूँगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का पहला प्रधानमंत्री बनूँगा। जब मैंने बताया कि इस रेफरेंडम को आईएसआई से लेकर दुनिया भर के अलगाववादी तत्व फंडिंग कर रहे हैं तो उन्होंने मुझे चिंता नहीं करने को कहा।”
कुमार विश्वास ने आगे कहा, “ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे पिछले चुनाव में मैने ये सुझाव दिया था कि अलगाववादी तत्वों का समर्थन न लें, जो कि पिछले चुनाव में अलगाववादियों से मिला हुआ था। लेकिन, उसने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा चिंता मत करो। जब मैंने उससे पूछा कि वो कैसे करेगा तो उसने इसका फार्मूला भी बताया था कि भगवंत मान और फुलका को लड़वा दूँगा। आज भी वो उसी रास्ते में है। नहीं भी होगा तो सरकार को कंट्रोल करने के लिए कोई न कोई कठपुतली बैठा लेगा।”