सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी का दोहरा चेहरा सामने आया है। उन्होंने आज अपने एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्मृति ईरानी के लिए गंदे शब्दों का प्रयोग न किया जाए क्योंकि हार-जीत जीवन में लगी रहती है।
हास्यास्पद बात ये है कि एक तरफ राहुल गाँधी ऐसे ट्वीट करके खुद को नैतिक रूप से परिपक्व दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता स्मृति ईरानी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
Winning and losing happen in life.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 12, 2024
I urge everyone to refrain from using derogatory language and being nasty towards Smt. Smriti Irani or any other leader for that matter.
Humiliating and insulting people is a sign of weakness, not strength.
जैसे स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस का ट्वीट देखिए। 4 सितंबर 2023 को राहुल गाँधी के समर्थक के इस अकॉउंट पर स्मृति ईरानी के लिए पोस्ट किया गया- “मुझे फ्लाइंग किस पसंद नहीं है… मुझे मिडल फिंगर पसंद है।” ये ट्वीट तब किया गया था जब संसद में स्मृति ईरानी ने फ्लाइंग किस किए जाने का विरोध किया था।
Congress IT Cell abusers get opportunity to meet & take pictures with Rahul Gandhi
— BALA (@erbmjha) July 12, 2024
To Pighalna nahi hai Mitron! https://t.co/PL8v3Pijos pic.twitter.com/P7Xe1w148B
इसी तरह एक रौशनी कुशल हैं। रौशनी कुशल ने 27 जनवरी 2024 को ट्वीट किया था जिसमें था- बोलकर कि 13 रुपए किलो मिलेगी चीनी, किधर गायब हो गई स्मृति कमीनी।
98 चूहे खाके बिल्ली हज को चली https://t.co/TgzFGc9m3J pic.twitter.com/Vk43G0E0RQ
— Suresh Nakhua 🇮🇳 (@SureshNakhua) July 12, 2024
अब इन्हीं समर्थकों के पोस्ट शेयर करके सवाल हो रहा है कि अगर वाकई राहुल को नैतिकता का इतना ज्ञान है तो फिर उन्होंने ऐसे कमेंट करने वालों के विरुद्ध उसी समय कार्रवाई क्यों नहीं की थी। क्यों अपने समर्थकों को रोकने के लिए ऐसे पोस्ट नहीं किए थे। आज जब लोकसभा चुनाव के नतीजों को समय बीत गया है। हर कॉन्ग्रेसी अपनी बात कह चुका है, तब ऐसी बातें करने का क्या फायदा है। एक यूजर ने तो लिखा भी- ’98 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।’