उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और भानवी कुमारी सिंह के तलाक पर सोमवार (10 अप्रैल 2023) को जज के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई टल गई। राजा भैया ने दिल्ली के पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी।
#Exclusive – लाइव अपडेट “यूपी के एक राजघराने से बड़ी ख़बर”
— Harsh Sahni (@Harshrjnews) April 9, 2023
राजा भैया ने दिल्ली साकेत कोर्ट में पत्नी से तलाक की अर्जी दी है @DCPCentralDelhi #Delhicourt #Divorce #rajabhaiya @dgpup @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/AOKDfFXVj2
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा भैया ने नवंबर 2022 में पत्नी के खिलाफ तलाक की याचिका दायर की थी। करीब 28 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद दोनों के रिश्तो में दरार पड़ गई है। लेकिन, भानवी और राजा भैया के रिश्तों के बीच काफी समय से कड़वाहट की खबरें आती रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वे कई सालों से अलग भी रह रहे हैं। हालाँकि, यह मामला उस वक्त सुर्खिर्यों में आया, जब भानवी ने राजा भैया के बेहद करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने दिल्ली में धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत अक्षय प्रताप पर केस दर्ज कराया था। इसके बाद राजा भैया ने अक्षय का समर्थन करते हुए कहा था कि वे अपने भाई के साथ खड़े हैं।
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह अपनी पत्नी भानवी को तलाक देंगे जिसको लेकर आज दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई होनी थी। हालांकि जज के छुट्टी पर होने कारण मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। वीडियो में जानें पूरा मामला।#RajaBhaiya #Pratapgarh | @MohitSKush pic.twitter.com/5qKS24MDQY
— UP Tak (@UPTakOfficial) April 10, 2023
जाने कौन हैं भानवी कुमारी सिंह
भानवी कुमारी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 10 जुलाई 1974 में हुआ था। भानवी बस्ती राजा के छोटे पुत्र कुँवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं। कुँवर रवि प्रताप सिंह के 4 बेटियाँ हैं, जिसमें भानवी तीसरे नंबर की हैं। उन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अपनी माँ मंजूल सिंह के साथ लखनऊ में चली गईं। बताया जाता है कि वह रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी हुई हैं। राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी। दोनों की दो बेटियाँ और दो जुड़वाँ बेटे हैं।
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजा भैया ने करीब दो साल पहले कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इसमें उन्होंने पत्नी भानवी के खिलाफ परिजनों को अपमानित करने और बच्चों की परवरिश में उदासीनता बरतने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे।