अक्सर विवादों में रहने वाले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा एक महिला समाजसेविका के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। महिला समाजसेवी राजेश्वरी मीणा ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के डीपीआर में संशोधन को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपने गई, लेकिन मंत्री ने उन्हें ‘गेट आउट’ कह दिया।
अति तो तब हो गई जब मंत्री के आदेश पर वहाँ तैनात पुरुष पुलिसकर्मियों ने राजेश्वरी मीणा को धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना दौसा जिले लालसोट में रविवार (17 जुलाई 2022) को घटी। मंत्री परसादी लाल मीणा लालसोट के मंजावरी गाँव स्थित अपने घर पर जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान ईआरसीपी में संशोधन की माँग को लेकर पहुँची राजेश्वरी मीणा ने मंत्री से दौसा क्षेत्र के बाँधों को भी इससे जोड़ने की माँग की। हालाँकि, मंत्री को ये बात नहीं जमी और उन्होंने डीपीआर में बदलाव करने से साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने डीपीआर के मुद्दे को केंद्र सरकार के मत्थे मढ़ने की कोशिश करते हुए कहा कि सिंचाई के लिए एरिया बढ़ाना चाहे तो बढ़ा सकती है। उन्होंने महिला को गुस्से में धमकाया कि वो राज्य और भारत सरकार के बीच टकराव में ने आए। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की हमारी माँग है, बकवास बंद करो। इस पर महिला ने कहा कि ये तो आपके दाँव पेंच हैं। इस पर परसादी लाल मीणा बिफर उठे। उन्होंने समाजसेवी राजेश्वरी मीणा को डपटते हुए कहा, भाग जाओ यहाँ से, बिना परमीशन के ये कैसे अंदर आई, गेट आउट। इस पर महिला ने कहा कि तमीज से बात करिए। इसके बाद तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से महिला को बाहर निकालने को कह दिया।
राजेश्वरी मीणा ने कहा कि आपको जनता ने चुनकर भेजा है। कोई मुझे हाथ नहीं लगा सकता। तीखी नोकझोंक के बाद मंत्री के आदेश के बाद मंडावरी थाने के पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती महिला को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इस पर समाजसेवी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि एक पुरुष पुलिसकर्मी मुझे कैसे हाथ लगा सकता है। उल्लेखनीय है कि परसादी लाल मीणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेता माने जाते हैं।
#मंत्रीजी_से_यह_गलती_कैसे_हो_गई !!
— Doonger Singh (@dsrajpurohit291) July 17, 2022
हैल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा महिला शौचालय में गए तो
लोगों ने किए सवाल !! @DrKirodilalBJP@plmeenaINC @ashokgehlot51 @VasundharaBJP @AnitaBhadelajm @KumariDiya @kiransnm @smritiirani @narendramodi @Rajendra4BJP @TheUpenYadav @KalicharanSaraf pic.twitter.com/hadylWL368
इसी तरह से पिछले साल नवंबर 2021 में लखनपुर गाँव के मीठा लाल मीणा का बेटा महाराष्ट्र से लापता हो गया था, जिसकी शिकायत के लिए वो मंत्री मीणा के पास गया था और उन्होंने उसे भी गेट आउट कर दिया था। ऐसे ही परसादी लाल मीणा पिछले साल फरवरी में एक महिला टॉयलेट में घुस गए थे। उस दौरान वो उद्योग मंत्री थे।