Saturday, December 21, 2024
Homeराजनीतितवांग सेक्टर में अतिक्रमण कर रहा था चीन, हमारे सैनिकों ने बहादुरी से वापस...

तवांग सेक्टर में अतिक्रमण कर रहा था चीन, हमारे सैनिकों ने बहादुरी से वापस जाने को किया मजबूर: संसद में राजनाथ सिंह

"चीनी पक्ष को मना किया गया कि वो इस तरह की हरकतें न करें। उन्हें सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए भी कहा गया। चीन के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी इस मुद्दे को उठाया गया है।"

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष को लेकर संसद में बयान दिया है। उन्होंने बताया कि ये घटना शुक्रवार (9 दिसंबर, 2022) को हुई। उन्होंने बताया कि उस दिन चीन की फ़ौज (People’s Liberation Army) ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में सीमा (Line Of Actual Control) पर अतिक्रमण कर के यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने का प्रयास किया। भारत की सेना ने चीन की इस करतूत का दृढ़ता से सामना किया

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने आगे जानकारी दी कि भारत-चीन की सेनाओं के बीच हुए इस संघर्ष के दौरान हाथापाई हुई और भारतीय सेना ने पूरी बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोक दिया। भारतीय सेना ने PLA को मजबूर कर दिया कि वो वापस अपने पोस्ट्स पर लौट जाएँ। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि दोनों तरफ से कुछ सैनिकों को चोटें भी आई हैं। भारत सरकार की तरफ से उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संघर्ष में न तो हमारे किसी सैनिक की मृत्यु हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

उन्होंने बताया, “भारतीय सैन्य कमांडरों के त्वरित हस्तक्षेप के कारण PLA के सैनिक वापस अपनी जगह पर चले गए। घटना के बाद क्षेत्र के एरिया कमांडर ने 11 दिसंबर, 2022 को अपनी चीनी समकक्षों के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की, जिसमें इस घटना पर चर्चा हुई। चीनी पक्ष को मना किया गया कि वो इस तरह की हरकतें न करें। उन्हें सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए भी कहा गया। चीन के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी इस मुद्दे को उठाया गया है।”

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सेनाओं के संघर्ष पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संसद में बयान

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को आश्वस्त किया कि हमारी सेनाएँ हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने विश्वास जताया कि सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा। उनके बयान का सार ये है कि दोनों तरफ के सैनिक चोटिल हुए, कोई भी भारतीय सैनिक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और चीनी वापस लौट गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -