चार राज्यों की जिन 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार (10 जून 2022) को मतदान हुआ था, उनके नतीजे आ गए हैं। कर्नाटक में भाजपा को तीन और कॉन्ग्रेस को एक सीट मिली है। राजस्थान में कॉन्ग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती है। यहाँ बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा अपने दावों के अनुकूल नतीजों को नहीं बदल पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के कृष्णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। जैसी आशंका जताई जा रही थी कॉन्ग्रेस के अजय माकन हार गए हैं। महाराष्ट्र में भी बीजेपी इसी तरह एक अतिरिक्त सीट जीतने में कामयाब रही है। पार्टी के तीनों कैंडिडेट जीतने में सफल रहे हैं। शिवसेना, कॉन्ग्रेस और एनसीपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। लेकिन शिवसेना के संजय पवार चुनाव हार गए हैं।
महाराष्ट्र: शिवसेना का दूसरा कैंडिडेट हारा
राज्य में 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल 48 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके अलावा बीजेपी के एक और उम्मीदवार अनिल बोंडे ने 48 वोट के साथ जीत दर्ज की। इसके साथ ही भाजपा के धनंजय महादिक को 41.58 वोट मिले। एनसीपी के उम्मीदवार प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले। वहीं शिवसेना उम्मीदवार संजय राउत ने 41 वोटों के साथ जीत दर्ज की। हालाँकि शिवसेना के संजय पवार को 39.26 वोट मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कॉन्ग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी 44 वोट हासिल कर जीत गए।
#RajyaSabhaElection | Out of 6 seats in Maharashtra, BJP won 3 seats – all 3 of its candidates, Piyush Goyal, Anil Bonde and Dhananjay Mahadik won. From MVA- Shiv Sena’s Sanjay Raut, Congress’ Imran Pratapgarhi and NCP’s Praful Patel won the remaining 3.
— ANI (@ANI) June 11, 2022
महाराष्ट्र में चुनाव का परिणाम सामने के बाद शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने उनका एक वोट अमान्य कर दिया। उन्होंने दो वोट को लेकर आपत्ति जताई थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है। वहीं एनसीपी के मुखिया शरद पवार का कहना है कि उनके लिए ये नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को कोटे के हिसाब से वोट मिले। लेकिन बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीयों को अपने साथ लाने में कामयाब रहे जिसकी वजह से ये नतीजे आए हैं।
Mumbai | The miracle happened because BJP’s Devendra Fadnavis managed to get the Independents on their side…which made all the difference. But this will not affect the stability of govt (Maha Vikas Aghadi): NCP chief Sharad Pawar on BJP winning 3/6 seats for RS polls pic.twitter.com/mWVHA1LFtl
— ANI (@ANI) June 11, 2022
हरियाणा में बड़ा उलटफेर
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में जैसे कयास लगाए जा रहे थे, उससे विपरीत नतीजे आए। कॉन्ग्रेस के अजय माकन हार गए हैं। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा जीत गए हैं। कॉन्ग्रेस के पोलिंग एजेंट बीबी बत्रा का कहला है कि कुलदीप बिश्नोई ने माकन को वोट नहीं दिया जिसकी वजह से उनकी हार हुई। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने लिखा, “हरियाणा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा को मेरी हार्दिक बधाई। उम्मीदवारों की सफलता लोकतंत्र की जीत है। हमारे महान राष्ट्र के विकास में उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।”
कर्नाटक: 3 पर बीजेपी की जीत
कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों में से एक पर कॉन्ग्रेस को जीत मिली है, जबकि बाकी तीनों सीटें भाजपा की झोली में गईं। यहाँ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता से नेता बने जागेश और एमएलसी लहर सिंह सिरोया को जीत हासिल हुई।
राजस्थान: सुभाष चंद्रा की हार
राजस्थान में बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने मैदान में उतरकर इन चुनावों को रोचक बना दिया था। लेकिन वे नतीजे बदल नहीं पाए। बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की और कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी की जीत का रास्ता साफ कर दिया। मतदान के बाद भाजपा ने कुशवाहा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।