वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ते हुए साल 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 85 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव की घोषणा की। अनुसूचित जनजाति के लिए 53 हजार 700 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव किया गया है।
Rs 85,000 crore allocated for SCs and OBCs in Budget for FY 2020-21: FM
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। बजट की शुरुआत में निर्मला सीतारमण ने सरकार की उपब्धियां गिनाईं। इसके बाद किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए 16 सूत्रीय फॉर्मूला पेश किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है। सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुँचाया गया। सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है।
Union Budget 2020. #JanJanKaBudget https://t.co/hmFi8puOt4
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2020