उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (2 फरवरी 2022) को समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक रफीक अंसारी की ‘हिंदूगर्दी’ टिप्पणी के लिए उन्हें फटकार लगाई। बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर कहा, “यह हिंदू के नफरत का असली चेहरा है, जिन्ना को समाजवादी पार्टी से प्यार है।”
‘पांच सालों में पूरी ‘हिंदूगर्दी’ मचाई है’
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 2, 2022
– रफीक अंसारी, विधायक, समाजवादी पार्टी
‘In last five years ‘Hindugardi’ has been done
Rafiq Ansari, MLA SP
This is the true face of Hindu hating , Jinnah loving Samajwadi Party
Jinnah प्रेमी , हिंदू विरोधी सपा का असली चेहरा pic.twitter.com/lx7IlAdHIX
उत्तर प्रदेश में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर निशाना साधते हुए मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी ने कहा था, “5 साल में सरकार हिंदूगर्दी मचाई हुई है। हर थाने में हिंदूगर्दी मचाई है। अगर ये सरकार बन गई तो मेरठ के अंदर गुंडा बन जाएगी। यकीन मानिए मेरठ का नौजवान, मेरठ का मुसलमान कभी किसी से दबा नहीं है, लेकिन इस सरकार ने आपको दबाने का काम किया, आपको कुचलने का काम किया, आपको खत्म करने का काम किया। ये हालात बहुत खराब हैं। लेकिन इस सरकार से लड़ने से कोई ताकत हमें नहीं रोक सकता।”
#WATCH | …Meerut’s Muslims, youth have never been suppressed, but they (BJP) attempted to suppress you…Circumstances are not right…If their govt is formed, there will be goons in Meerut: Rafiq Ansari, SP MLA, Meerut (1.02) pic.twitter.com/BmzjWgDUS8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022
अंसारी की टिप्पणियों ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है और भाजपा ने इसे हिंदू घृणा का एक उदाहरण बताया है। बता दें कि यह वीडियो भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल द्वारा चुनावों में गुंडों, दंगाइयों और हिस्ट्रीशीटरों को टिकट देने के लिए सपा पर आरोप लगाने के कुछ हफ्ते बाद आया है। उन्होंने कहा था कि सपा की मंशा आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को अवसर देकर गुंडाराज और दंगाराज को वापस लाने की है।
बृजलाल ने मेरठ से कुछ सपा उम्मीदवारों रफीक अंसारी, कैराना से नाहिद हसन, धौलाना से असलम चौधरी, बुलंदशहर से हाजी यूनुस, लोनी से मदन भैया, साहिबाबाद से अमरपाल, सयाना से दिलनवाज का नाम लेते हुए सवाल किया था, “ये लोग कौन हैं? यह हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर और शातिर अपराधियों की लिस्ट है।”
इसके अलावा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 29 जनवरी को सपा उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर अपराधी विधायक बने तो चारों ओर खतरे का माहौल होगा। उन्होंने अपराधियों को टिकट देने के लिए बसपा को भी आड़े हाथों लिया था और कहा था कि बसपा और सपा में ‘सबसे बड़े अपराधी को टिकट देने’ को लेकर कॉम्पीटीशन है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी 403 सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में चुनाव होने हैं। 10 मार्च, 2022 को मतों की गिनती की जाएगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।