कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर समाजवादी पार्टी की घटिया पॉलिटिक्स जारी है। अपने मास्टर अखिलेश यादव की तरह सपा नेता आईपी सिंह ने बर्ड फ्लू के बाद अब कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक विवादित बयान दिया है।
सपा नेता आईपी सिंह ने शुक्रवार (15 दिसंबर, 2021) को ट्वीट करते हुए कहा, “वैक्सीनेशन गरीबों की जान लेने वाला साबित हो सकता है। वैक्सीन का ट्रॉयल सबसे पहले भाजपाइयों के ऊपर किया जाए।” हालाँकि ट्रोल किए जाने के बाद उन्होंने तुरंत इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
बता दें इससे पहले विभिन्न राज्यों में फैले बर्ड फ्लू को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने अजीबो गरीब बयान दिया था जिसकी वजह से वे काफी विवादों में घिर गए थे। दरअसल, सपा नेता ने पीएम मोदी की एक तस्वीर को साझा किया था, जिसमे प्रधानमंत्री अपने आवास पर पक्षियों को दाना खिला रहे थे। इस तस्वीर को साझा करते हुए आईपी सिंह ने दावा किया था कि देश में बर्ड फ्लू इसलिए फैला क्योंकि पीएम मोदी ने पक्षियों को दाना खिलाया।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता लगातार स्वदेशी कोरोनावायरस वैक्सीन को बदनाम करने के लिए फर्जी खबरें फैलाकर दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी प्रमुख हों या उनके नेता कोई भी इस समय ऐसी घृणित राजनीति खेलने का अवसर छोड़ने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि वर्तमान में भारत कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।
इससे पहले खुद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर विचित्र बयान देते हुए कहा था कि वो ‘भाजपा की कोरोना वैक्सीन’ नहीं लगाएँगे और जब उनकी सरकार आएगी तो वो लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाएँगे। उन्होंने कहा, “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊँगा। मैं भाजपा की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूँ। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवा सकते।”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार ताली बजाने और थाली बजाने की बात कर रही थी, वे टीकाकरण के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बना रही है, वो ताली और थाली से ही कोरोना भगा दें न।
अखिलेश के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और मिर्जापुर के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी वैक्सीन को लेकर बेहद ही घटिया दावा किया था। सपा नेता ने कहा कि अगर अखिलेश नहीं लगवा रहे है तो मतलब वैक्सीन में कुछ तो होगा जिससे नुकसान हो रहा होगा। बाद में लोग ये न कह दे कि जनसंख्या कम करने के लिए, मारने के लिए वैक्सीन लगा दी। कुछ भी हो सकता है, यह आपको नपुंसक भी बना सकता है।