सोशल मीडिया यूजर समीत ठक्कर को अंततः आज जमानत मिल गई। समीत की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया और हाई कोर्ट से संपर्क करने के लिए कहा। इसके बाद निचली अदालत में मजिस्ट्रेट द्वारा समीत ठक्कर को जमानत दी गई। वो 21 दिनों से पुलिस हिरासत में थे।
Maharashtra: Sameet Thakkar granted bail by a court in Mumbai on a surety of Rs 25 thousand.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
He was arrested on 24th October for allegedly making objectionable comments against Maharashtra CM Uddhav Thackeray & State Minister Aaditya Thackeray on social media.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र के एक मंत्री के खिलाफ ट्वीट के मामले में सुप्रीम कोर्ट में समीत ठक्कर की गिरफ्तारी और हिरासत के खिलाफ वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी द्वारा दायर याचिका दायर की गई थी। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (16 नवंबर 2020) को इस मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
No relief for Sameet Thakkar from Supreme Court.
— Bar & Bench (@barandbench) November 16, 2020
However, Maharashtra government informs SC that @thakkar_sameet 's custodial interrogation is over and hence no opposition to the bail plea.
Hearing in Magistrate court today. #SupremeCourt #sameetthakkar https://t.co/NChEyjY4Ey
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश वकील राहुल चिटनिस ने बताया किया कि वे निचली अदालत में लंबित जमानत याचिका का विरोध नहीं करेंगे क्योंकि हिरासत में पूछताछ खत्म हो गई है। इसके बाद समीत ठक्कर के वकील जेठमलानी ने सुप्रीम कोर्ट से चिटनिस के बयान को रिकॉर्ड पर रखने का अनुरोध किया।
समीत ठक्कर मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने उनके वकील (जेठमलानी) से कहा कि महाराष्ट्र सरकार के वकील के अनुसार अब वो निचली अदालत में जमानत का विरोध नहीं करेंगे, इसलिए वो जमानत याचिका वापस ले लें और निचली अदालत में इसके लिए जाएँ।
आदित्य ठाकरे को ‘बेबी पेंगुइन’ कह अपमानजनक पोस्ट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ कथित आलोचनात्मक टिप्पणियाँ करने के आरोप में सोशल मीडिया यूजर समीत ठक्कर को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
उन पर सीएम ठाकरे, आदित्य ठाकरे और नितिन राउत के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने ठाकरे के खिलाफ 1 और 30 जून को ट्वीट किया था। जबकि 1 जुलाई को उन्होंने संजय राउत के खिलाफ एक ट्वीट किया था।
चेहरा ढके, हाथ रस्सी से बंधे… समीत का वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले सोशल मीडिया पर पुलिस के अधिकारियों की गिरफ्त में समीत का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में समीत ठक्कर को अदालत ले जाते समय काले कपड़े पहनाए, चेहरा ढके और दोनों हाथ रस्सी से बँधा हुआ देखा गया था।