मुंबई के उपनगरीय इलाके के एक कोविड-19 हॉस्पिटल में शिवसेना पार्षद संध्या दोषी की दबंगई का वीडियो सामने आया है। वह बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की शिक्षा कमेटी की चेयरमैन भी हैं। अपने रसूख का अनुचित फायदा उठाने में नाकाम रहने पर संध्या ने अस्पताल में हंगामा खड़ा दिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना का जो वीडियो ट्विटर पर डाला है उसमें शिवसेना पार्षद अस्पताल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करतीं और अपनी पहचान की एक मरीज का सही तरीके से देखभाल नहीं करने का आरोप एक डॉक्टर पर लगाती दिख रही हैं। इस लिहाज से भी यह वीडियो चौंकाने वाला है कि पार्षद के साथ दिख रहे शख्स ने मास्क तक नहीं लगा रखा है।
BMC Education Committee Chairman & @ShivSena Corporator Sandhya Doshi using vulgar language with Doctors in this critical time when doctors are giving their best to save lives .
— Pratik Karpe (@CAPratikKarpe) April 20, 2021
Person accompanying her is not wearing mask in the hospital (1/2)#MahaCovidFailure pic.twitter.com/ysZKHJHNVI
घटना मुंबई के बोरिवली वेस्ट के भगवती अस्पताल की बताई जा रही है। शिवसेना पार्षद को कोविड-19 अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर्स के काम में खलल डालते हुए देखा जा सकता है। पार्षद ने अस्पताल स्टाफ के साथ गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया। एक डॉक्टर के साथ वो बदतमीजी करते हुए वैसे 10 और डॉक्टर लाने का दावा भी किया। इस पर डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ ने वीडियो जारी करके शिव सेना पार्षद से निवेदन किया कि वो अपने कहे अनुसार और भी डॉक्टरों की व्यवस्था करें क्योंकि कोविड-19 अस्पताल में वैसे भी स्टाफ की कमी है।
Doctors have protested severely against behaviour of @ShivSena Corporator Sandhya Doshi & said they will resign
— Pratik Karpe (@CAPratikKarpe) April 20, 2021
request CM @OfficeofUT to ask concerned Coporator to apologise & resign from Education Committee Chairman as we can’t give such values to our future generation (2/2) pic.twitter.com/eTwGLGsVyj
डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने कहा कि जब अस्पताल डॉक्टरों और चिकित्सा सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं ऐसे समय में किसी को भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिलना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि यहाँ कई ऐसे डॉक्टर भी हैं जो कोविड-19 से लड़ने के लिए 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।
शिवसेना पार्षद की बदतमीजी के बाद डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने इस्तीफा देने की धमकी भी दी। सोशल मीडिया यूजर्स ने पार्षद के साथ आए हुए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की माँग की, क्योंकि वह अस्पताल में बिना मास्क के घूम रहा था और स्टाफ के साथ बात कर रहा था।
संध्या दोषी दो बार एनसीपी से भी पार्षद रह चुकी हैं। 2016 में उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में वह शिवसेना में शामिल हुईं थी। वर्तमान में वह बीएमसी की शिक्षा कमेटी की चेयरमैन और मुंबई उपनगरीय इलाके के वार्ड 18 की पार्षद हैं।