देश में जारी लॉकडाउन के बीच मुंबई शहर के आसपास और महाराष्ट्र के विभिन्न इलाको में फँसे श्रमिक मजदूरों को उनके घरों तक पहुँचाने में लगे फिल्म अभिनेता सोनू सूद को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तीखी टिप्पणी की है।
राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में सोनू सूद पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि जल्द ही वो प्रधानमंत्री पीएम मोदी से मिलकर मुंबई के सेलिब्रिटी मैनेजर बन जाएँगे।
संजय राउत ने कहा है कि इन अभियानों के पीछे सोनू सूद महज एक चेहरा हैं. महाराष्ट्र के कुछ राजनीतिक दल सोनू सूद का इस्तेमाल कर रहे हैं. (@divyeshas)#Maharashtra #SonuSood #politicshttps://t.co/hB5BQxcGfB
— AajTak (@aajtak) June 7, 2020
संजय राउत ने सामना के एक लेख में कहा है कि लॉकडाउन में एक नए ‘महात्मा’ आ गए हैं, जिसे लोग सोनू सूद कहते हैं। कहा जा रहा है कि इस एक्टर ने लाखों प्रवासियों को उनके राज्यों में भेजा है। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भी ‘महात्मा सूद’ की तारीफ की है। ऐसा लग रहा है कि केंद्र और राज्य सरकारें प्रवासियों को भेजने के लिए कोई काम नहीं कर रही हैं।
राउत ने ये भी सवाल उठाया है कि जब राज्य सरकारें प्रवासियों को आने नहीं दे रही हैं तो फिर वो आखिर कहाँ जा रहे हैं। संजय राउत कहा, “सोनू सूद एक अच्छे अभिनेता हैं। जो काम उन्होंने किया है वह भी अच्छा है, लेकिन इस बात की संभावना है कि इसके पीछे कोई राजनैतिक निर्देशक हो।”
आपको बता दें कि इससे पहले 31 मई को सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्यपाल ने सोनू सूद के कामों की जमकर तारीफ की थी।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद उन प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं जो देश के अन्य हिस्सों में फँस गए हैं। उन्होंने सैकड़ों बसों की व्यवस्था की है और हजारों प्रवासी श्रमिकों को घर भेजा है। वह लगातार बिना रुके ये काम कर रहे हैं और अब तो उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी इसके लिए जारी कर दिया है।
उनके इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। हालाँकि इससे पहले सोनू सूद कॉन्ग्रेस के निशाने पर भी आ चुके हैं। राज्यपाल से मुलाकात के बाद कॉन्ग्रेस समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया था।
कॉन्ग्रेस ने सोनू सूद को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए कहा कि वो अच्छा काम इसलिए कर रहे हैं, ताकि राज्य में कॉन्ग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार को बुरा दिखाया जा सके।