केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी 18 साल की बेटी पर कॉन्ग्रेस द्वारा लगाए गए इल्जामों का प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुँह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने शनिवार (23 जुलाई 2022) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सब केवल कॉन्ग्रेस ने इसलिए किया है क्योंकि वह गाँधी परिवार के विरोध में मीडिया में बोलती हैं। उन्होंने इस तरह बेटी का खुलेआम ‘चरित्र हनन’ किए जाने पर कॉन्ग्रेस को चेतावनी दी कि अब वो ये मामला कोर्ट में देखेंगी।
Union Minister Smt. @smritiirani addresses a press conference in New Delhi. https://t.co/1fd2uieHWX
— BJP (@BJP4India) July 23, 2022
उन्होंने कहा, “18 साल की कॉलेज जाने वाली जिस बच्ची का कॉन्ग्रेस नेता ने कॉन्ग्रेस हेडक्वार्टर में चरित्र हनन किया। उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की माँ ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गाँधी के खिलाफ चुनाव लड़ा। उस लड़की का दोष यह है कि उसकी माँ ने सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी की 5,000 करोड़ की लूट के ऊपर प्रेसवार्ता की।”
The allegation that my daughter runs an illegal bar is malicious. It’s done at the directions of the Congress leadership because I had the audacity to hold a press conference and question Sonia and Rahul Gandhi for the Rs 5,000 crore loot of the Indian treasury: Smt. @smritiirani pic.twitter.com/Z2INX4WHWt
— BJP (@BJP4India) July 23, 2022
उन्होंने पूछा कि कॉन्ग्रेस नेता ने मीडिया में हँस-हँस कर जो कागज दिखाते हुए दावा किया है क्या वो बता सकते हैं कि उनमें लिखा क्या हुआ था। उन्होंने पूछा कि एक आरटीआई के हवाले से ऐसे दावे हुए। क्या कॉन्ग्रेस नेता बता सकते हैं कि आरटीआई में उनकी 18 साल की बच्ची का नाम लिखा है?
#LIVE | ‘An 18 year old targeted, her fault is that I am her mother’: Smriti Irani hits back at Congress; tune in to watch here – https://t.co/bbyaMwOij9 pic.twitter.com/oJPZMHTR93
— Republic (@republic) July 23, 2022
वह कहती हैं, “मेरी बेटी कॉलेज स्टूडेंट है। वो कोई बार नहीं चलाती है। वह अपना साधारण जीवन जी रही है। पवन खेड़ा ने कहा कि मेरी बेटी को शो कॉज नोटिस दिया गया। मैं पूछना चाहती हूँ इन सब में मेरी बेटी का नाम कहाँ है। जयराम रमेश ने कहा कि वो RTI के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं। मैं जयराम रमेश से पूछती हूँ कि क्या RTI की उस एप्लीकेशन में मेरी बेटी का नाम है, क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है?”
उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस ने ये सब केवल और केवल उन्हें व उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए किया है, जिसके पीछे की वजह ये है कि वो गाँधी परिवार, सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं। वह बोलीं, “हाँ, मैं सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हूँ और करती रहूँगी। मैं कॉन्ग्रेस के नेताओं से कोर्ट में जवाब माँगूँगी।”
ईरानी ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा, “कॉन्ग्रेस की सरगना जिन्होंने मेरी बच्ची के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को कहा है… ये मेरा वादा है एक भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते और एक माँ होने के नाते, मैं राहुल गाँधी को दोबारा 2024 में अमेठी से हराऊँगी। उन्हें धूल चटाकर वापस भेजूँगी।”
बता दें कि कॉन्ग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि स्मृति ईरानी की 18 साल की बेटी गोवा में बार चलाती हैं। खेड़ा ने कहा था कि ईरानी जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उस हिसाब से उनकी बेटी बहुत संस्कारी होनी चाहिए, लेकिन वो गोवा में बार चला रही है।