Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिसोनिया गाँधी भारत माता, बाईं हाथ में तेलंगाना... कॉन्ग्रेस के पोस्टर पर भड़की BJP...

सोनिया गाँधी भारत माता, बाईं हाथ में तेलंगाना… कॉन्ग्रेस के पोस्टर पर भड़की BJP बोली – इनके लिए जनता ‘राक्षस’, राष्ट्र से बड़ा परिवार

पोस्टर की सामने आई तस्वीरों में सोनिया गाँधी मुकुट लगाए और तिरंगा की तरह कपड़े पहने दिखाई दे रहीं हैं। वहीं उनके दाएँ हाथ में तेलंगाना का नक्शा देखा जा सकता है।

तेलंगाना में अगले 2-3 महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारी में जुटी कॉन्ग्रेस के एक पोस्टर को लेकर बवाल शुरू हो गया है। इस पोस्टर में कॉन्ग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी को ‘भारत माता’ के रूप में दिखाया गया है। इस पर भाजपा हमलवार है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कॉन्ग्रेस के लिए हमेशा ही राष्ट्रवाद से पहले परिवारवाद रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा चुनाव को देखते हुए कॉन्ग्रेस ने 17 सितंबर को हैदराबाद में एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। चूँकि नेता शहर आ रहे थे, इसलिए कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर लगाए थे। इन पोस्टर में सोनिया गाँधी को ‘भारत माता’ के रूप में दिखाया गया है।

पोस्टर की सामने आई तस्वीरों में सोनिया गाँधी मुकुट लगाए और तिरंगा की तरह कपड़े पहने दिखाई दे रहीं हैं। वहीं उनके दाएँ हाथ में तेलंगाना का नक्शा देखा जा सकता है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद BJP कॉन्ग्रेस पर हमलावर है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कॉन्ग्रेस ने भारत का अपमान करते रहने की आदत बना ली है। आराधना मिश्रा जैसे कॉन्ग्रेस नेताओं ने पहले कहा कि ‘भारत माता की जय’ पार्टी अनुशासन के खिलाफ है।”

उन्होंने आगे कहा है, “इससे पहले बीडी कल्ला कह चुके हैं कि ‘भारत माता की जय’ नहीं सोनिया माता की जय बोलें। अब कॉन्ग्रेस सोनिया गाँधी की तुलना भारत माता से करती है, जैसे उन्होंने इंदिरा की तुलना इंडिया से की थी। यह पूरी तरह से शर्मनाक है। इससे पता चलता है कि कॉन्ग्रेस के लिए कैसे परिवार हमेशा राष्ट्र और लोगों से बड़ा होता है। जनता राक्षस है और सोनिया गाँधी भारत माता हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ये चेहरे पर चेहरा लगाओगी कब तक…’: महाराष्ट्र में वोटिंग खत्म होते ही बेगम स्वरा भास्कर हुईं वोक, चुनावों में पैगंबर मुहम्मद के नाम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में खुद को मुस्लिम के रूप में प्रस्तुत करने के बाद स्वरा भास्कर अब खुद को प्रगतिशील दिखाने लगीं।

मुगलों ने खुद लिखा, अंग्रेजों के इतिहास में भी दर्ज, सरकारी दस्तावेज भी… फिर भी संभल में कैसे मंदिर पर बन गई मस्जिद

हिन्दू पक्ष ने कहा है कि संभल में जहाँ आज जामा मस्जिद खड़ी है, वहाँ उनके आराध्य विष्णु का मंदिर हुआ करता था। उन्होंने सबूत भी रखे हैं।
- विज्ञापन -