Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिउधर कैप्टन बेघर, इधर एंज्वॉय कर रहे राहुल-प्रियंका: कहानी उस घर की जिसकी नींव...

उधर कैप्टन बेघर, इधर एंज्वॉय कर रहे राहुल-प्रियंका: कहानी उस घर की जिसकी नींव सरकारी ‘दया’ पर टिकी

प्रियंका का यह घर शिमला से करीब 15 किलोमीटर दूर छराबड़ा में है। 2020 में जब मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई थी तो नेटिजन्स ने प्रियंका के इस अवैध बंगले को तोड़ने की भी माँग की थी।

पंजाब को सोमवार (20 सितंबर 2021) को चरणजीत सिंह चन्नी के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया। कॉन्ग्रेस के शीर्ष परिवार ने चन्नी की ताजपोशी उस कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर की है, जिनकी गिनती कभी गाँधी परिवार के वफादारों में होती थी। कैप्टन की छुट्टी करने के बाद वाड्रा-गाँधी परिवार के छुट्टी मनाने के लिए शिमला में जुटने की खबर है।

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चन्नी के शपथ ग्रहण से फ्री होते ही राहुल गाँधी शिमला के बाहरी इलाके में बने अपनी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा की उस कोठी पर पहुँचे जो शुरुआत से ही विवादों में रहा है। प्रियंका और उनकी माँ कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गाँधी पहले ही यहाँ पहुँच चुकीं थी।

प्रियंका का यह घर शिमला से करीब 15 किलोमीटर दूर छराबड़ा में है। 2020 में जब मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई थी तो नेटिजन्स ने प्रियंका के इस अवैध बंगले को तोड़ने की भी माँग की थी। इस घर को लेकर प्रियंका को हाई कोर्ट तक से नोटिस मिल चुका है।

असल में यह घर वीवीआईपी इलाके में बनाया गया है जो राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन आवास ‘द रिट्रीट’ से सटा है। हिमाचल प्रदेश किराएदारी और भूमि सुधार अधिनियम की धारा 118 का हवाला देकर इस संपत्ति पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। इस धारा के अंतर्गत प्रावधान है कोई भी बाहरी प्रदेश में जमीन नहीं ले सकता है। यदि कोई इच्छुक भी हो, तो उसे भूअधिनियम की धारा 118 के तहत अनुमति लेनी होती है। इसकी परमिशन राज्य सरकार कैबिनेट में देती है। हालाँकि, कहा जाता है कि प्रियंका ने इस प्रक्रिया का पालन किया है। फिर भी कार्यकर्ताओं और याचिकाकर्ताओं की माँग ये है कि इस जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑन रिकॉर्ड लेकर आए जाएँ।

बताया जाता है कि हिमाचल कॉन्ग्रेस के नेता केहर सिंह खाची के नाम पर इस जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी है। रिपोर्ट के अनुसार इस घर के लिए जमीन की खरीद 2007, 2011 और 2013 में की गई थी। कॉन्ग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार ने 2007 में सबसे पहले नियमों में ढील देते हुए प्रियंका को जमीन खरीदने की इजाजत दी थी। बाद में अन्य सरकारों से भी इस तरह की विशेष अनुमति मिलने की बात कही जाती है। इसके लिए राष्ट्रपति सचिवालय से भी प्रियंका को आसानी से एनओसी प्राप्त हुआ था, जबकि उससे पहले इस जमीन के मालिकों ने इसे बेचने की कोशिश की थी तो उन्हें एनओसी नहीं मिल सका था।

इस जमीन पर घर का निर्माण 2008 में शुरू हुआ। करीब 10 साल में यह तैयार हुआ था और 2019 में प्रियंका ने गृह प्रवेश किया था। उससे पहले एक बार निर्माण इसलिए तोड़ दिया गया था, क्योंकि प्रियंका को डिजाइन पसंद नहीं आया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -