सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जेल में खुद पर हमले का दावा किया है। पत्नी का उत्पीड़न किए जाने की भी बात कही है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को चिट्ठी लिख अपनी जान को खतरा बताया है। साथ ही दिल्ली के बाहर किसी ऐसी जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है जो आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के नियंत्रण में न हो।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सुकेश दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उसका कहना है कि शिकायत वापस लेने के लिए आप के नेताओं से उसे लगातार धमकी मिल रही है। जेल के अंदर CRPF के एक जवान ने उसकी पिटाई की है। इससे उनके प्राइवेट पार्ट में चोटें आई है।
#BREAKING | Conman Sukesh Chandrasekhar writes another letter to Delhi L-G. He now seeks transfer to another jail, alleging constant threats. Tune in #LIVE: https://t.co/GAtGCw2GdU pic.twitter.com/Q5rqnnScXW
— Republic (@republic) November 10, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस चिट्ठी को साझा किया है। एलजी को लिखी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर के वकील की तरफ से कहा गया है, “सर, सुकेश चंद्रशेखर स्पेशल सेल की एफआईआर नंबर 208/2021 ( 7 अगस्त 2021 ) के एक मामले में दिल्ली की मंडोली जेल नंबर 14 वार्ड नंबर 1 में अंडर ट्रॉयल कैदी के तौर पर बंद है। इसी मामले में सुकेश की पत्नी लीना भी मंडोली जेल नंबर 16 में बंद है। अरविंद केजरीवाल, कैलाश गहलोत, सतेंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मेरे मुवक्किल ने आपके दफ्तर में शिकायत करके सीबीआई जाँच की माँग की है। उन्हें वापस लेने के लिए लगातार धमकी और दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही मंडोली जेल में बंद सुकेश की पत्नी पर भी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जेल के सीनियर अधिकारियों की तरफ से सुकेश की पत्नी को गालियाँ दी जाती हैं और सुकेश से शिकायत वापस लेने के लिए कहा जा रहा है।”
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली एलजी को लिखा, उन्हें और उनकी पत्नी को दिल्ली से बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित किया जाए, उन्होंने AAP नेताओं के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए लगातार धमकी और दबाव का आरोप लगाया और जेल के अंदर CRPF कर्मियों द्वारा उनपर हमला किया जा रहा है। pic.twitter.com/2ERC9HtobD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2022
इस चिट्ठी में यह भी दावा किया गया है कि 31 अगस्त 2022 को सुकेश के साथ जेल के अंदर सीआरपीएफ के जवान ने मारपीट की। उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने उसे दर्द कम करने के लिए स्कॉर्टल स्पोर्ट पहनने की सलाह दी है। सुकेश को मिल रही धमकियों को देखते हुए उसे और उसकी पत्नी को दिल्ली से बाहर किसी और जेल में ट्रांसफर करने की अपील की है।
सुकेश के वकील अशोक कुमार सिंह ने कहा है, “7 नवंबर को लीगल केस में मैं सुकेश के काउंसिल होने के नाते उससे मंडोली जेल में मिलने गया था, जहाँ उसने मुझे अपनी हैंड राइटिंग में यह चिट्ठी लिखकर दी है। जिसे मैं आपके सामने रख रहा हूँ।”
बता दें कि इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को जो चिट्ठी थी, उसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से जान का खतरा है। साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता को उजागर करते हुए दावा किया था कि 50 करोड़ रुपए मिलने के बाद वे उसके साथ डिनर करने दिल्ली के हयात होटल आए थे।