Friday, March 28, 2025
Homeराजनीति'सुकेश चंद्रशेखर की जेल में पिटाई, पत्नी का उत्पीड़न': LG को खत, कहा- जान...

‘सुकेश चंद्रशेखर की जेल में पिटाई, पत्नी का उत्पीड़न’: LG को खत, कहा- जान को खतरा, दिल्ली के बाहर शिफ्ट करें

"मंडोली जेल में बंद सुकेश की पत्नी पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जेल के सीनियर अधिकारियों की तरफ से सुकेश की पत्नी को गालियाँ दी जाती हैं। सुकेश से शिकायत वापस लेने के लिए कहा जा रहा है।''

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जेल में खुद पर हमले का दावा किया है। पत्नी का उत्पीड़न किए जाने की भी बात कही है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को चिट्ठी लिख अपनी जान को खतरा बताया है। साथ ही दिल्ली के बाहर किसी ऐसी जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है जो आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के नियंत्रण में न हो।

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सुकेश दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उसका कहना है कि शिकायत वापस लेने के लिए आप के नेताओं से उसे लगातार धमकी मिल रही है। जेल के अंदर CRPF के एक जवान ने उसकी पिटाई की है। इससे उनके प्राइवेट पार्ट में चोटें आई है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस चिट्ठी को साझा किया है। एलजी को लिखी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर के वकील की तरफ से कहा गया है, “सर, सुकेश चंद्रशेखर स्पेशल सेल की एफआईआर नंबर 208/2021 ( 7 अगस्त 2021 ) के एक मामले में दिल्ली की मंडोली जेल नंबर 14 वार्ड नंबर 1 में अंडर ट्रॉयल कैदी के तौर पर बंद है। इसी मामले में सुकेश की पत्नी लीना भी मंडोली जेल नंबर 16 में बंद है। अरविंद केजरीवाल, कैलाश गहलोत, सतेंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मेरे मुवक्किल ने आपके दफ्तर में शिकायत करके सीबीआई जाँच की माँग की है। उन्हें वापस लेने के लिए लगातार धमकी और दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही मंडोली जेल में बंद सुकेश की पत्नी पर भी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जेल के सीनियर अधिकारियों की तरफ से सुकेश की पत्नी को गालियाँ दी जाती हैं और सुकेश से शिकायत वापस लेने के लिए कहा जा रहा है।”

इस चिट्ठी में यह भी दावा किया गया है कि 31 अगस्त 2022 को सुकेश के साथ जेल के अंदर सीआरपीएफ के जवान ने मारपीट की। उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने उसे दर्द कम करने के लिए स्कॉर्टल स्पोर्ट पहनने की सलाह दी है। सुकेश को मिल रही धमकियों को देखते हुए उसे और उसकी पत्नी को दिल्ली से बाहर किसी और जेल में ट्रांसफर करने की अपील की है।

सुकेश के वकील अशोक कुमार सिंह ने कहा है, “7 नवंबर को लीगल केस में मैं सुकेश के काउंसिल होने के नाते उससे मंडोली जेल में मिलने गया था, जहाँ उसने मुझे अपनी हैंड राइटिंग में यह चिट्ठी लिखकर दी है। जिसे मैं आपके सामने रख रहा हूँ।”

बता दें कि इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को जो चिट्ठी थी, उसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से जान का खतरा है। साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता को उजागर करते हुए दावा किया था कि 50 करोड़ रुपए मिलने के बाद वे उसके साथ डिनर करने दिल्ली के हयात होटल आए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दावा 20000 कमरों का, मिले 7000 ही: दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने बताया- किचन-टॉयलेट को भी क्लासरूम में गिनती थी केजरीवाल सरकार, ₹49 लाख...

केजरीवाल की सरकार के दौरान देशभक्ति करिकुलम पर ₹49 लाख खर्च किए गए और इसके प्रचार पर ₹11 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए गए।

ST की कुलदेवी को हटाकर बनाया ‘माता मरियम का मंदिर’, अकेले तापी में बन गए 1500 चर्च: दक्षिण गुजरात में ईसाई धर्मांतरण से हिंदू...

कार्यकर्ता ने पूछा, "हम वनवासी हैं, तो हमारे इलाके में ईसाई जनसभा और बड़े कार्यक्रमों की क्या ज़रूरत है? अलग-अलग राज्यों से ईसाई पादरी, प्रचारक और बड़े लोग सिर्फ़ यहीं सभा करने क्यों आते हैं?"
- विज्ञापन -