समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान इस बार जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में रामपुर शहर की विधायक और उनकी बीवी डॉ तंजीन फातिमा ने अपने शौहर के लिए ग्राउंड पर उतरकर प्रचार करना शुरू कर दिया है। तंजीन फातिमा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग आजम खान के जेल जाने से खुश हैं, उनका बुरा चाहते हैं, उनका सामाजिक तौर पर बहिष्कार होना चाहिए।
डॉ तंजीन ने सभा में उन लोगों पर निशाना साधा जो उनके शौहर को मिली सजा से सहमत हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, “ऐसे लोगों का हुक्का-पानी बंद करें। उनके यहाँ शादी-विवाह में न जाएँ। ऐसे लोग आपकी खुशियों से भी चिढ़ते हैं। उनके घरों के शादी-ब्याह से अलग हो जाएँ। उनसे बोलें कि जब तुम हमारी खुशी में शामिल नहीं हो सकते तो हम तुम्हारी खुशी में शामिल नहीं होंगे।”
आजम खान के प्रचार में उतरीं उनकी बीवी डॉ तंजीन ने न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “इस सरकार में इंसाफ मिल पाना बहुत मुश्किल है… अगर आपको आजम खान को बाहर लेकर आना है तो समाजवादी पार्टी को वोट देना होगा।”
इसके बाद डॉ. तंजीन ने अपने समर्थकों को गृहमंत्री अमित शाह के शब्द याद दिलाए जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आजम खान को अंदर रखना है तो वोट दो। इस बात को याद दिलाते हुए तंजीन ने कहा, “जब गृहमंत्री ऐसा कह सकते हैं तो इसका मतलब है कि न्यायालय की कोई भूमिका ही नहीं रही है। न्यायालय की भूमिका ही खत्म हो गई है और इंसाफ माँगने के लिए हमारा न्यायालय जाना बेकार है।”
वह कहती हैं कि आजम खान और अन्य जेल में बंद अन्य बेगुनाहों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा। आगे वह अपने समर्थकों को भड़काते हुए कहती हैं, “आप सभी आजम के हिमायती हैं इसलिए आपको भी इस सरकार में इंसाफ नहींं मिल सकता। इसलिए ज़रूरत इस बात की है कि एकतरफा होकर समाजवादी पार्टी को वोट दें।” तंजीन फातिमा ने कहा, “मैं आप लोगों के बीच ज्यादा नहीं आ पाई, ज्यादा राब्ता नहीं रहा।”
आगे उन्होंने अपने घर के हालात बयां किए। वह बोलीं, “शौहर जेल में है। मेरा बेटा और मै खुद जेल में थी। ये सरकार बहुत ही जालिम सरकार है और जाहिल ही नहीं बल्कि एक बहुत ही खुदगर्ज सरकार है। ये देश हित मे कुछ नहीं करना चाहती है। ये केवल उस नीति को अपना रहे हैं जिस नीति को अंग्रेजों ने अपनाया, फुट डालो ओर शासन करो।”