मनुष्य नश्वर है, आज है, कल नहीं, मगर देश तो हमेशा रहेगा इसलिए फैसला देश हित में होना चाहिए।
अखिल भारतीय तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद और चीफ व्हिप सुखेंदु शेखर रॉय ने अपने एक ट्वीट में जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 में हुए बदलाव का स्वागत किया।
सुखेंदु शेखर रॉय ने इस ट्वीट में अप्रत्यक्ष रुप से इस फैसले का स्वागत करते हुए लिखा कि दशकों पहले की गई गलती को अब सुधारा जा रहा है। उन्होंने सरकार के इस फैसले को काफी जबर्दस्त बताया और कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है। साथ ही उन्होंने कहा कि मनुष्य तो नश्वर है, यानी कि आज है, कल नहीं। मगर, देश तो हमेशा रहेगा। इसलिए कोई भी फैसला देश हित को ध्यान में रखकर लिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि लोगों को बार-बार कल का राग नहीं अलापना चाहिए, बल्कि जो हो रहा है, उसे हो जाने देना चाहिए।
Decades old Comedy of Errors are being rectified now. It was a thunderbolt today. Many more in the offing? Change is the wheel of our national life. We are mortals. But the nation is not. We must not sing Yesterday Once More. Let it be today and tomorrow.
— Sukhendu Sekhar Ray (@Sukhendusekhar) August 5, 2019
बता दें कि, टीएमसी ने सोमवार (अगस्त 5, 2019) को संसद में अनुच्छेद 370 को हटाने की पेशकश का विरोध किया था। कॉन्ग्रेस ने भी दशकों पहले जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए गए गलती को सुधारने के कदम का विरोध किया था। हालाँकि, कॉन्ग्रेस में कई लोग पार्टी के स्टैंड के खिलाफ गए थे और अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार के कदम का स्वागत किया था।
जब इस ट्वीट को लेकर एक यूजर ने उनसे पूछा कि वो इसके जरिए क्या बताना चाहते हैं, तो उन्होंने इसका जवाब एक स्माइल वाले इमोजी के साथ दिया और कहा कि लोग अपने तरीके से इसका निष्कर्ष निकालने के लिए स्वतंत्र हैं। वो इसके बारे में और ज्यादा व्याख्या नहीं करेंगे।
बता दें कि, कई राजनेताओं ने केंद्र सरकार के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि ये भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता और उसके लोगों के कल्याण के हित में लिया गया फैसला है। हालाँकि, इनमें से सभी नेता अपनी पार्टी के रुख का खुलकर विरोध नहीं कर रहे हैं। वहीं, बसपा और बीजेडी आदि पार्टियाँ खुलकर भाजपा के समर्थन में आई।