संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपित व तृणमूल कॉन्ग्रेस के नेता शेख शाहजहाँ को पश्चिम बंगाल पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे 29 फरवरी की सुबह गिरफ्तार किया। वह पिछले 55 दिन से फरार चल रहा था। इस बीच उसके कई करीबी गिरफ्तार हुए लेकिन शाहजहाँ का पता नहीं चल पा रहा था। गुरुवार को उसे बंगाल पुलिस ने मिनाखान इलाके से पकड़ा।
Sandeshkhali violence | TMC leader Sheikh Shahjahan arrested by West Bengal Police from the Minakhan area in North 24 Parganas and taken to Basirhat Court: SDPO of Minakhan, Aminul Islam Khan pic.twitter.com/BoerJxFZNJ
— ANI (@ANI) February 29, 2024
मिनाखान के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से शाहजहाँ शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया जाना है। फिलहाल वह कोर्ट लॉकअप में बंद है।
बता दें कि संदेशखाली में तृणमूल कॉन्ग्रेस के नेता शेख शाहजहाँ के खिलाफ 70 से ज्यादा शिकायतें पुलिस में दर्ज हुई थी जिसके बाद पुलिस ने इस केस में 2 दिन पहले ही एफआईआर की थी। वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने तो साफ कहा था कि शेख शाहजहाँ की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही। उसे गिरफ्तार करना जरूरी है।
कोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया था कि महिलाओं पर यौन अत्याचार और संदेशखाली में जमीन हड़पने के मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या पश्चिम बंगाल पुलिस में से कोई भी गिरफ्तार कर सकती है। हाई कोर्ट की फटकार के बाद बंगाल की टीएमसी पार्टी ने कहा था कि वह शेख शाहजहाँ को एक हफ्ते के भीतर पकड़ लेंगे।
गौरतलब है कि पिछले महीने राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय शेख शाहजहाँ के घर छापा मारने आई थी। हालाँकि उसके समर्थकों ने ईडी पर ही उलटा हमला कर दिया और शेख शाहजहाँ फरार हो गया। उसके बाद से टीएमसी नेता कहाँ था ये किसी को नहीं पता था। हाल में उसके भाई ने मीडिया को बताया था कि वो बंगाल में ही है, लेकिन उसकी बात नहीं हुई है।