लोकसभा निर्वाचन के अंतिम चरण में तृणमूल कॉन्ग्रेस ने सभी मर्यादाएँ तोड़ते हुए हिंसा का मुँह पूरी तरह खोल दिया है। बशीरहाट के गाँवों में तृणमूल के गुंडे क्षेत्र के वोटरों को धमकाने से लेकर बूथ के बाहर बम धमाके करने और वोटिंग मशीनों के साथ छेड़-छाड़ करने तक किसी हथकंडे से बाज नहीं आ रहे हैं। भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने वहाँ संविधान का राज पूरी तरह खत्म कर दिया है। ताज़ा अपडेट्स के अनुसार ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों और संवाददाताओं पर भी बमों से हमले हो रहे हैं।
‘भाजपा बूथ एजेंट्स को मार डालने की धमकी’: बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष
बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने आरोप लगाया कि कल रात तृणमूल की ‘जिहादी’ ब्रिगेड उनके कार्यकर्ताओं को धमका रही थी। ANI से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकर्ताओं को फोन कर धमकी दी जा रही है कि अगर वह भाजपा के पोलिंग एजेंट के तौर पर बूथों में बैठे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। बोस ने तृणमूल कॉन्ग्रेस और किसी दहशतगर्द संगठन में कोई अंतर न होने का भी आरोप लगाया।
BJP’s CK Bose: Last night, I was getting calls from my workers from different booths that they have been threatened by TMC’s ‘jihadi’ brigade that if you sit as booth agents for BJP, you’ll be murdered. There’s no difference between a terrorist organisation & TMC. #WestBengal pic.twitter.com/OkG6e4l3TT
— ANI (@ANI) May 19, 2019
बशीरहाट में मतदान में बाधा, भाजपा कार्यकर्ताओं से टकराव
बशीरहाट के बदुरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं का मतदान बूथ के बाहर जमावड़ा देखा। जब वह (भाजपा वाले) देखने गए तो जुबानी जंग जल्दी ही हाथापाई और हिंसा में तब्दील हो गई। न केवल मतदान बूथों के बाहर बम धमाके हुए बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल पर बूथ कैप्चरिंग, बूथ टैम्परिंग और EVM से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। रिपब्लिक टीवी की लाइव रिपोर्टिंग के अनुसार औरतें डर के मारे घरों से निकल ही नहीं रहीं थीं, और मर्दों ने वोट देने जाने से रोके जाने पर सड़क पर ही धरना दे दिया। इन सब के बीच भाजपा प्रत्याशी शायन्तन बासु ने दो-तीन कार्यकर्ताओं को साथ लिया, और वह 2-3 के ही समूह में मतदाताओं को सुरक्षित मतदान बूथ के पास तक ले जाकर वोट डलवा रहे हैं।
बशीरहाट तृणमूल कॉन्ग्रेस के लिए राजनीतिक रूप से बहुत जरूरी सीट बताई जाती है। यहाँ गैर-हिन्दू वोट 54% के आसपास है। यहाँ से तृणमूल ने नुसरत जहाँ को अपना प्रत्याशी बनाया है।
West Bengal: TMC-BJP workers clash in Basirhat.@Tamal0401 with the details. pic.twitter.com/zaRG8PSbql
— TIMES NOW (@TimesNow) May 19, 2019
Violence erupts in West Bengal in 7th phase polling: Opposition parties allege EVM rigging, booth capturing | #May23WithTimesNow | Click here: https://t.co/5I0NBh6OMp pic.twitter.com/ob6ATZRxHo
— TIMES NOW (@TimesNow) May 19, 2019
इसके अलावा इस्लामपुर, रायगंज में पत्रकारों पर भी तृणमूल कार्यकर्ताओं के हिंसक हमलों की खबरें आ रहीं हैं।
Bombs hurled, Journalist assaulted in Islampur, Raiganj.@Tamal0401 with the details | #May23WithTimesNow pic.twitter.com/sUANkMCta4
— TIMES NOW (@TimesNow) May 19, 2019
अपडेट: इस बीच जादवपुर में भी भाजपा प्रत्याशी अनुपम हाज़रा पर हिंसक हमला हुआ और उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई है। वह लोकसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग की खबर सुनकर पहुँचे थे। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल के स्थानीय नेता अनन्य बनर्जी के नेतृत्व में हमला हुआ था। भाजपा नेताओं ने पुनर्मतदान की माँग की है।
यह डेवलपिंग स्टोरी है। जैसे-जैसे तस्वीर साफ़ होती जाएगी, हम इस आर्टिकल को अपडेट करते रहेंगे।