Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिपूर्व कॉन्ग्रेसी मंत्री अब्दुल सत्तार शिवसेना में शामिल, कहा- पिछले 5 वर्षों से शिवसेना...

पूर्व कॉन्ग्रेसी मंत्री अब्दुल सत्तार शिवसेना में शामिल, कहा- पिछले 5 वर्षों से शिवसेना किसानों की लड़ाई लड़ रही है

“पिछले पाँच वर्षों से शिवसेना किसानों के लिए लड़ाई लड़ रही है। विपक्षी पार्टी होने के नाते, यह हमारी (कॉन्ग्रेस) जिम्मेदारी थी, लेकिन सरकार का हिस्सा रहने के बावजूद शिवसेना ने किसानों की दुर्दशा पर अपनी आवाज उठाई।”

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार सोमवार (सितंबर 2, 2019) को शिवसेना में शामिल हो गए। औरंगाबाद जिले की सिलोद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके सत्तार यहाँ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास पर उनकी मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

उन्होंने इसी साल हुए आम चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस विधायक की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहेब दानवे की मदद की थी, जो कि जालना लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे। 

बता दें कि, सत्तार पिछली कॉन्ग्रेस-राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन सरकार में पशुपालन मंत्री थे। सत्तार को शिवसेना में शामिल करने के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सिलोद विधानसभा क्षेत्र से सत्तार के नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सत्तार एक बार फिर सीट जीतें। उन्होंने कहा कि यह सीट उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

वहीं सत्तार ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह शिवसेना में इसलिए शामिल हुए, क्योंकि पार्टी किसानों के हित के लिए काम कर रही है। उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी की खिंचाई करते हुए कहा, “पिछले पाँच वर्षों से शिवसेना किसानों के लिए लड़ाई लड़ रही है। विपक्षी पार्टी होने के नाते, यह हमारी (कॉन्ग्रेस) जिम्मेदारी थी, लेकिन सरकार का हिस्सा रहने के बावजूद शिवसेना ने किसानों की दुर्दशा पर अपनी आवाज उठाई।”

बता दें कि, महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पिछले कुछ हफ्तों में कॉन्ग्रेस और राकांपा के कई नेता या तो भाजपा या फिर शिवसेना का दामन थाम चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -