शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का 30 साल पुराना गठबंधन लगभग खत्म होने की कगार पर दिख रहा है। 5 साल की सरकार चलाने के बाद दोबारा जनादेश पाने के बावजूद मुख्यमंत्री पद और विभागों की संख्या पर दावेदारी इसका कारण है। इसके अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद अब शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी भाजपा के खिलाफ बयान दिया है, जिसमें भाजपा का मन मैला हो जाने, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भरोसा न करने जैसे हमले किए गए हैं।
ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने अपने पिता और शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे से वादा किया था कि शिव सेना का एक दिन सीएम होगा, और इस वादे को पूरा करने के लिए उन्हें अमित शाह या देवेंद्र फडणवीस की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने साथ भी भाजपा पर गंगा साफ़ करते-करते अपने मन में मैल आ जाने का आरोप लगाया।
Uddhav Thackeray: I had promised Balasaheb that there will be a Shiv Sena Chief Minister one day, and I will fulfill that promise, I don’t need Amit Shah and Devendra Fadnavis for that. pic.twitter.com/F1T1m0mhGn
— ANI (@ANI) November 8, 2019
Uddhav Thackeray: It is very sad that while cleaning the Ganga their minds became polluted. I felt bad that we entered into an alliance with the wrong people pic.twitter.com/3ikVu9bdbv
— ANI (@ANI) November 8, 2019
इसके अलावा उद्धव ने एक ओर फडणवीस के इस आरोप का खंडन किया है कि सेना की एनसीपी से बात हो चुकी है, वहीं उन्होंने भाजपा पर चुनाव के पहले सीटों के बँटवारे और सीएम की साझेदारी का झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा के लिए दरवाज़े बंद नहीं किए थे, केवल भाजपा के (कथित) झूठ के चलते खुद बात नहीं की।
Uddhav Thackeray: We had never closed the doors for discussion, they(BJP) lied to us so we did not talk to them. We have not yet held talks with the NCP https://t.co/EjakIfEsYC pic.twitter.com/rWLkkapZTy
— ANI (@ANI) November 8, 2019
Just in | “While cleaning the Ganga, your hearts have become polluted. I never thought greed for power will go to this extent. I regret going with wrong people (#BJP)” says #ShivSena chief #UddhavThackeray.
— The Hindu (@the_hindu) November 8, 2019
Tap below for live updates:https://t.co/8GyLlV2Abg
साथ ही उद्धव ने, जो कि कॉन्फ़्रेंस में अपने बेटे, सेना के मुख्यमंत्री उम्मीदवार माने जा रहे युवा सेना प्रमुख आदित्य के साथ आए थे, कहा कि भाजपा को लगता होगा कि उन दोनों दलों के बीच भरोसा नहीं है, अब उन्हें अमित शाह ‘एन्ड कम्पनी’ पर भरोसा नहीं रहा।
You feel there is no trust between us, then we too don’t have any trust on Amit Shah and company: Uddhav Thackeray https://t.co/XxTwaunDN8
— India Today (@IndiaToday) November 8, 2019