उत्तर प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव चुनाव होने हैं। इन चुनावों में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी मैदान में उतरेगी। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार (सितंबर 24, 2021) को निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और निषाद पार्टी के संजय निषाद भी थे।
Apna Dal will also be part of BJP-led alliance for the 2022 Assembly elections in Uttar Pradesh: Union Minister and BJP’s election in-charge in the state, Dharmendra Pradhan in Lucknow pic.twitter.com/jAaFbYBqf8
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2021
लखनऊ में यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “बीजेपी 2022 का विधानसभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी।” वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, “उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल भी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगा।”
We’re committed to double farmers’ income, be it by purchasing agriculture produce at MSP, promoting organic farming or spending Rs 1 lakh crores on farm marketing infrastructure. I that BJP has the blessings of farmers, especially small farmers: Union Minister Dharmendra Pradhan pic.twitter.com/EbI75ywrbI
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2021
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने इस दौरान बताया, “हम किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे वह एमएसपी पर कृषि उपज खरीद हो, जैविक खेती को बढ़ावा देना हो या कृषि विपणन बुनियादी ढाँचे पर 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का। मुझे लगता है कि बीजेपी पर किसानों, खासकर छोटे किसानों का आशीर्वाद है।”
उन्होंने कहा कि वे तीन दिन से यूपी में हैं। इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पर जनता का अटूट भरोसा है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विश्वास ही सबसे बड़ी पूँजी होती है। 2022 में यूपी की जीत महत्वपूर्ण है। सरकार व संगठन के काम व समन्वय के कारण हम जीतेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव होगा। हम सभी समाज और समुदाय को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे।
सीटों के बँटवारे को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सही समय पर निर्णय होगा। अन्य कई दलों से बात चल रही हैं। अपना दल और निषाद पार्टी को सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में निषाद पार्टी और अपना दल के साथ सीटों का बँटवारा सम्मानजनक होगा।
उत्तर प्रदेश: निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद लखनऊ में बीजेपी दफ़्तर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021
संजय निषाद ने कहा, “विलय नहीं करेंगे, निषाद पार्टी अलग से अपने पार्टी चिन्ह से चुनाव लड़ेगी।” pic.twitter.com/gP6QTf8sdE
बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा था कि वह बीजेपी में विलय नहीं करेंगे और उनकी पार्टी अपने निशान पर चुनाव लड़ेगी।
Our demands will be discussed in the today’s meeting (with BJP leaders). Nishad Party will field its own candidates in the upcoming Assembly elections: Nishad Party chief, Sanjay Nishad pic.twitter.com/01zFHsuF30
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2021
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है। हर राजनीतिक दल अपने समीकरण दुरुस्त करने में लगा है। भाजपा ने भी चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की अगुवाई में रणनीतिकारों की पूरी टीम मैदान में उतार दी है। पिछले कई दिनों से यह टीम अलग-अलग स्तरों पर बैठकें कर माहौल को भाँपने और पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं को जीत के गुर सिखाने में जुटी है। इसी क्रम में शुक्रवार को बीजेपी के चुनावी गठबंधन का ऐलान करते हुए प्रधान ने कहा सबका साथ और सबका विश्वास जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ेंगे। दोनों मिलकर राज्य में कमल खिलाएँगे।