Monday, November 18, 2024
Homeराजनीति'बापू ने देखा था कॉन्ग्रेस के विसर्जन का सपना, साकार करने निकले भाई-बहन'

‘बापू ने देखा था कॉन्ग्रेस के विसर्जन का सपना, साकार करने निकले भाई-बहन’

"वायनाड में राहुल गाँधी की रैली में कॉन्ग्रेस के झंडे या तिरंगे की बजाय हरा रंग लहरा रहा था। क्या चांद-सितारे वाले झंडे से देश चलेगा?"

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान होना है। सभी प्रमुख दलों ने यूपी की आठ सीटों पर होने वाले चुनाव पर अपना पूरा दम झोंक दिया है। इसी क्रम में सोमवार (अप्रैल 8, 2019) को बिजनौर में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कॉन्ग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। सीएम योगी ने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि बापू के कॉन्ग्रेस को विसर्जित करने के सपने को साकार करने के लिए भाई-बहन आ चुके हैं।

इस दौरान योगी ने कहा, “बापू ने 1947 में कहा था, कॉन्ग्रेस का काम समाप्त, अब कॉन्ग्रेस का विसर्जन कर दो। वो जानते थे कि कॉन्ग्रेस का मतलब अब एक परिवार होने जा रहा है। बापू के सपने को साकार करने के लिए भाई-बहन आ चुके हैं।” इस तरह योगी आदित्यनाथ ने बगैर नाम लिए ही भाई-बहन कहकर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पर निशाना साधा।

योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी बनाए नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बहाने मायावती, राहुल और प्रियंका पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने जो प्रत्याशी दिया है वो तो उससे भी बड़ा बागी है। भाई-बहन का जो प्रत्याशी यहाँ पर है, उसने तो पिछली बार बहन जी (मायावती) को जीरो पर पहुँचा दिया था। इस बार भाई-बहन को भी जीरो पर पहुँचा देगा। इसमें कोई संदेह नहीं है।” बता दें कि, नसीमुद्दीन सिद्दीकी 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान सिद्दीकी बिजनौर से बसपा के उम्मीदवार थे, जो कि अब बसपा को छोड़कर कॉन्ग्रेस में शामिल हो गए हैं।

सीएम योगी ने कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गाँधी अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान को विवादित कह रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल के वायनाड रैली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वायनाड में राहुल गाँधी की रैली में कॉन्ग्रेस के झंडे या तिरंगे की बजाय हरा रंग लहरा रहा था। क्या चांद-सितारे वाले झंडे से देश चलेगा? उनका कहना था कि कॉन्ग्रेस देश में पाकिस्तानी तिरंगा लहराना चाहते हैं, इसीलिए उनकी रैली में कॉन्ग्रेसी झंडे या फिर तिरंगे की जगह हरा रंग लहरा रहा था।

वहीं गठबंधन पर निशना साधते हुए योगी ने कहा कि, 38 सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहें हैं। उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। इस लोकसभा चुनाव में बसपा फिर एक नया अंडा लेकर आने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों की हमला करते हुए कहा कि सपा, बसपा व कॉन्ग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण व अपराधियों का राजनीतिकरण किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भीड़ ने घर में घुस माँ-बेटी को पीटा, फाड़ दिए कपड़े… फिर भी 2 दिन तक पीड़िताओं की कर्नाटक पुलिस ने नहीं सुनी: Video...

कर्नाटक के बेलगावी में एक महिला और उसकी बेटी पर वेश्यावृत्ति का आरोप लगाकर भीड़ ने उन्हें पीटा और निर्वस्त्र भी किया।

झारखंड में ‘वर्ग विशेष’ से पत्रकार को भी लगता है डर, सवाल पूछने पर रवि भास्कर को मारने दौड़े JMM कैंडिडेट निजामुद्दीन अंसारी: समर्थकों...

झारखंड से JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने पत्रकार रवि भास्कर पर हाथ उठाने की कोशिश की और उनके समर्थकों ने पीछे पड़कर उनका माइक तोड़ डाला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -