यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (23 फरवरी, 2022) बीजेपी के पाँचवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने में जुटे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने अमेठी के तिलोई विधानसभा (Tiloi Assembly Constituency) में एक रैली को सम्बोधित करते हुए सपा और बसपा के साथ ही कॉन्ग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
जनपद अमेठी के तिलोई विधान सभा क्षेत्र की जनसभा में… https://t.co/jYj0hbkG1N
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 23, 2022
समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया। साथ ही अवैध बूचड़खानों को बंद करने की बात का जिक्र करते हुए कहा, “हम गौ माता को कटने नहीं देंगे। अवैध बूचड़खानों को फलने नहीं देंगे। साथ ही किसानों को गौवंश पालने के लिए 900-1000 रुपए प्रति माह देने का ऐलान भी किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश में बड़े पैमाने पर गौ शालाएँ खोलने की बात भी कही।
हम गोमाता को कटने नहीं देंगे… pic.twitter.com/YAV7uRqI50
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 23, 2022
CM योगी ने तिलोई की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज तिलोई को एक मेडिकल कॉलेज भी मिल गया है। उस मेडिकल कॉलेज का हमने शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी यह मेडिकल कॉलेज नहीं दे सकती थी क्योंकि उसके पास विकास करने का दृष्टिकोण ही नहीं है।
समाजवादी पार्टी अपने ऐजेंडे को लेकर चलती है। सपा, कांग्रेस, बसपा ने राजनीति की, इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
सीएम योगी ने कहा कि हमने अवैध बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। उन्होंने कहा वादा करता हूँ कि हम ‘गौमाता’ का वध नहीं होने देंगे और हम किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से भी बचाएँगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा वाली पार्टी है, जिससे लाखों लोग जुड़े हैं। बीजेपी जो भी काम करने का वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। उन्होंने लोगों से भारी मत देकर बीजेपी को विजयी बनाने का आह्वान भी किया।
We will give Rs.900-1000 every month to the farmers who will adopt and take care of stray cattle: UP CM Yogi Adityanath in Amethi#UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/dspMugJqrC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले जब भी रिक्तियाँ होती थीं, तो ‘सैफई परिवार’ उनके लिए ‘वसूली’ करता था, लेकिन हमने युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरियाँ दीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से अपने एजेंडे को लेकर चलती रही है। सपा ही नहीं, बल्कि कॉन्ग्रेस और बसपा राजनीति तो करते थे, लेकिन इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था। समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते थे।
उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, “सपा को वोट देने का मतलब आतंकवाद को वोट देना है।” अहमदाबाद के 2008 के सीरियल ब्लास्ट का जिक्र करते हुए उसमें सजा पाए आतंकियों के परिजनों के सपा प्रचारक होने का भी जिक्र करते हुए घेरा।
सीएम योगी ने कहा, “हमारी सरकार में राशन डबल डोज का मिल रहा है। सपा की सरकार होती तो राशन खा जाते। बसपा की सरकार होती तो बहन जी के हाथी का पेट ही इतना बड़ा है कि सब समा जाता। 10 मार्च को सरकार बनेगी तो उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर भी मिलेगा। सरकार आने के बाद 60 साल से ज्यादा महिला को यूपी परिवहन निगन की बस में टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
बता दें कि इस रैली के बाद सीएम योगी सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा और कादीपुर में भी रैली को सम्बोधित करेंगे। आज ही सीएम योगी का प्रतापगढ़ के पट्टी एवं रानीगंज विधानसभा में भी जनसभा है।
गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान हो रहे हैं, अभी तक तीन चरण के मतदान हुए है और आज 23 फरवरी, 2022 को चौथे चरण का मतदान भी हो रहा है। विधानसभा चुनाव के सातों चरणों के मतदान होने के बाद चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी होंगे।