Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिगाड़ी पर खड़े होकर दूरबीन से EVM पर नजर रख रहे सपा उम्मीदवार, माइक...

गाड़ी पर खड़े होकर दूरबीन से EVM पर नजर रख रहे सपा उम्मीदवार, माइक भी लगा रखी है: लोग बोले – 10 मार्च को ऐसे ही वोट ढूँढेंगे

अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों को ईवीएम पर नजर रखने का आदेश दिया है। मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा सपा सुप्रीमो के इस आदेश का पालन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के सात चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे। मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ईवीएम पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है। पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों को ईवीएम पर नजर रखने का आदेश दिया है। मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा अखिलेश यादव के इस आदेश का पालन कर रहे हैं। वह दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “यहाँ EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहाँ किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं।” योगेश वर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं। इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है।

योगेश वर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग काफी मजे ले रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जिनको देश की आर्मी पर भरोसा नही, देश की न्यायपालिका पर भरोसा नही, चुनाव आयोग पर भरोसा नही!! क्या जनता ऐसे लोगों पर विश्वास करेगी?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसे जोकर सिर्फ समाजवादी पार्टी में आपको मिलेंगे। ये आदमी संविधान की शपथ लेगा मगर हमारे सिसटम के ऊपर विश्वास नहीं है जो खुद सिस्टम का हिस्सा है या होगा। शर्म की बात है।”

शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “10 तारीख को दूरबीन लेकर वोट ढूँढेगा। देश में मूर्खों की कमी नहीं है मगर इस प्राणी की गिनती बहुत कम पाए जाने वाले विचित्र मूर्खों में की जाएगी।”

ट्विटर यूजर ने लिखा, “सरकार भी दूरबीन से ही बनेगी।”

हिंदुत्ववादी भारतीय नाम के हैंडल ने लिखा, “10 मार्च को इसी दूरबीन से देखना सपा दूर दूर तक दिखाई नहीं देगी।”

एक यूजर ने लिखा, “इतना सब करने के बाद भी यही कहेंगे कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है, वरना जीत तो समाजवादी पार्टी की ही थी।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अखिलेश भैया सुतियों को ही पार्टी में लेते हैं या फिर पार्टी में रह कर सुतिया बनने का स्पेशल क्रैश कोर्स करवाते हैं?”

सात चरण के मतदान के बाद विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद EVM मशीन जिलों में स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। वहाँ पर केन्द्रीय बल तैनात हैं। प्रशासन की तरफ से लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी भी हो रही है, लेकिन सपा के कार्यकर्ता भी लगातार स्ट्रांगरूम के बाहर डटे हैं। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -