पाँचो चुनावी राज्यों में मतगणना जारी है। रूझानों के मुताबिक पंजाब, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में कॉन्ग्रेस पिछड़ गई है, जिसके बाद कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर ईवीएम के खिलाफ उतर गए हैं। उन्होंने दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर ईवीएम का विरोध किया। चुनाव आयोग के ताजा आधिकारिक रुझानों के अनुसार पार्टी सभी पाँच राज्यों में पीछे चल रही है।
Congress workers protest against EVM, outside party office in Delhi as counting for the #AssemblyElections continues. The party is trailing in all five states as per the latest official trends by the Election Commission. pic.twitter.com/8Ltemk5wrW
— ANI (@ANI) March 10, 2022
बता दें कि पिछले कई दिनों से एक बार फिर ईवीएम के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहा है। 7 फरवरी को आखिरी चरण का चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए गए, जिसमें समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में करारी हार मिल रही थी। वहीं कॉन्ग्रेस से पंजाब की सत्ता छीनती हुई दिखाई दी, जिसके बाद अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला था।
शुरुआती रुझान के मुताबिक बीजेपी उत्तर प्रदेश में इतिहास रचने जा रही है। मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर से बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। बीजेपी ने यहाँ रुझानों में बहुमत का आँकड़ा पार कर लिया है। उधर उत्तराखंड में भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कॉन्ग्रेस का सफाया करते हुए अपनी जीत लगभग तय कर ली है।
उधर मणिपुर में भी बीजेपी ने कॉन्ग्रेस पर अच्छी खासी बढ़त बना ली है। वहीं गोवा में बीजेपी और कॉन्ग्रेस के बीच काँटे की टक्कर चल रही है। ताज़ा रुझान के मुताबिक बीजेपी को अब तक यहाँ 17 सीटों पर बढ़त हासिल है। जबकि कॉन्ग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है। टीएमसी और आम आदमी पार्टी को भी 2-2 सीटों पर बढ़त हासिल है। कुल मिला कर कॉन्ग्रेस गोवा में 11, मणिपुर में 3, पंजाब में 18, यूपी में 3 और उत्तराखंड में 24 सीटों पर आगे है।