यूपी विधानसभा चुनाव में पाँचवें चरण की वोटिंग हो चुकी है। वहीं अब अंतिम दो चरणों से पहले सपा नेताओं ने बेलगाम बयानबाजी तेज कर दी है। आज (28 फरवरी, 2022) आजमगढ़ में चुनावी हमले के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी के खिलाफ ट्वीट कर विवादित टिप्पणी की है। सपा के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने एक ट्वीट में कहा है कि योगी गम भुलाने के लिए मंदिर मर हवन के बजाय चिलम में हवन करने की सोच रहे हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने CM योगी पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ”5 चरणों के चुनाव के बाद बाबा अपने गम को भुलाने के लिए मंदिर में हवन करने की बजाय चिलम में हवन करने की सोच रहे हैं।”
5 चरणो के चुनाव के बाद बाबा अपने ग़म को भुलाने के लिए मंदिर में हवन करने की बजाय चिलम में हवन करने की सोच रहे है।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) February 28, 2022
लोगों ने राजभर के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, “बाबा चिलम भरेंगे या दस मार्च को साइकिल पंचर होगी ये तो वक्त बताएगा लेकिन साइकिल में पंचर जात की राजनीति करने वाले से ही लगवाया जाएगा। इसलिए नेता जी एक खोखा देख लो किराए पे पंचर लगाने के लिए क्योंकि टोटी भइया तो चले।”
बाबा चिलम भरेंगे या दस मार्च को #साइकिल #पंचर होगी ये तो वक्त बताएगा लेकिन #साइकिल में पंचर जात की #राजनीति करने वाले से ही लगवाया जायेगा। इसलिए नेता जी एक खोखा देख लो किराए पे #पंचर लगाने के लिए क्योंकि #टोटी भइया तो चले #लंदन 🤣#भगवाधारी
— Ashish Ranjan Singh (@i_ashishranjan) February 28, 2022
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज आजमगढ़ में चुनाव प्रचार करते हुए राजभर ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। जिले के जहानागंज में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजभर ने कहा, “प्रदेश में यदि सपा गठबंधन की सरकार बनी तो बगैर लिखित परीक्षा के बिना ही पुलिस व पीएसी में नौजवानों की भर्ती की जाएगी।” साथ ही भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि साड़ से जहाँ किसान परेशान हैं, वहीं योगी-माेदी की राज में मँहगाई से आम जनता त्रस्त है।
बता दें कि इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने रविवार (27 फरवरी, 2022) को बलिया के रसड़ा इलाके में एक सभा को संबोधित किया था। राजभर ने यहाँ पर भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा। राजभर ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी रसड़ा सीट पर जीत हासिल करेगी। राजभर ने इसी रैली में कहा कि अगर योगी के पास बुलडोजर है, तो मेरे पास पोकलैंड है और हम उसमें बुलडोजर को लाद लेंगे।
गौरतलब है कि 2017 में बीजेपी के साथ चुनाव लड़कर योगी सरकार में मंत्री बने राजभर इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी से अलग होने के बाद से ही वह सीएम योगी को लगातार निशाने पर रखते आए हैं।