उत्तराखंड विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Assembly Election 2022) के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Congress Leader Harish Rawat) पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) हमलावर हैं। सोशल मीडिया पर घेरने को लेकर हरीश रावत ने शुक्रवार (4 फरवरी 2022) को चुनाव आयोग (Election Commission) से बग्गा की शिकायत की है।
उत्तराखंड कॉन्ग्रेस कमिटी की ओर से चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में कहा गया है कि बग्गा चुनावों के दरम्यान हरीश रावत की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है, भाजपा नेता बग्गा द्वारा अपनी सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत एवं अन्य नेताओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ न सिर्फ सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि हमारे नेताओं की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।”
कॉन्ग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह न सिर्फ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि साइबर अपराध भी है। पार्टी ने चुनाव आयोग से बग्गा के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के साथ-साथ उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश देने का आग्रह किया है।
कॉन्ग्रेस द्वारा की गई शिकायत के बाद बग्गा ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण और देवभूमि उत्तराखंड के इस्लामीकरण के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “सुना है हरीशुद्दीन जी ने देवभूमि में मुस्लिम विश्वविद्यालय का विरोध करने के लिए मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की है। मैं ऐसा फिर कर रहा हूँ और इसे हजार बार करूँगा। वे मेरे खिलाफ हजारों शिकायत कर सकते हैं। वे मुझे जेल भेजवा सकते हैं, लेकिन मैं देवभूमि के इस्लामीकरण के कॉन्ग्रेस की योजना के खिलाफ अपनी आखिरी साँस तक लड़ूँगा।”
heard Harishuddin ji filed Complaint against me for opposing Muslim university in Devbhumi.m doing it again & will do it 1000 times,they can do 1000s of complaint against me,they can send me 2 jail but till my last breath I will fight against Cong plan of Islamization of Devbhumi pic.twitter.com/I2YE8FPJqM
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 4, 2022
हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए उत्तराखंड में मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलने के खिलाफ बग्गा ने शुक्रवार (4 फरवरी) को ट्वीट किया।
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 4, 2022
दरअसल, भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पिछले कुछ दिनों में कुछ दिनों से हरीश रावत के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं। उनका एक ट्वीट मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप से संबंधित है।
Harish Rawat said he will open Muslim university in Uttarakhand if he become CM. pic.twitter.com/PdUgD3ezOo
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 1, 2022