पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर अज्ञात लोगों द्वारा बम से हमला करने का मामला सामना आया है। उत्तर 24 परगना जिले में 7 सितंबर 2021 को अज्ञात बदमाशों ने अर्जुन सिंह के घर के बाहर तीन देसी बमों में धावा बोला। उल्लेखनीय है कि जिस दौरान तीन बमों को फोड़ा गया उस दौरान परिसर के बाहर सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
West Bengal: Security personnel present near the residence of BJP MP Arjun Singh in North 24 Parganas
— ANI (@ANI) September 8, 2021
“Bomb explosions outside the residence of Member of Parliament Arjun Singh this morning is worrisome,” tweeted West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/Gg2XzhQmsr
कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर जगदल में भाजपा सांसद के घर पर हमला करने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है। इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि हमलावर संभवत: तृणमूल कॉन्ग्रेस के हैं।
जिस दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त बीजेपी सांसद अपने घर पर नहीं, बल्कि दिल्ली में थे। हालाँकि, घर में उनका परिवार मौजूद था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई है और बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल हमले के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है। बैरकपुर कमिश्नरी से अतिरिक्त पुलिस बल को उनके आवास के बाहर तैनात किया गया है।
घटना को लेकर बैरकपुर पुलिस के उपायुक्त श्रीहरि पांडे ने जानकारी दी, “पूछताछ करने पर हमने पाया कि 6-7 लोग मजदूर भवन से बाहर आए, एक लड़के की पिटाई की और फिर से इमारत में घुस गए। इसके बाद लड़का कुछ लोगों के साथ आया और भवन के गेट पर बम फेंके। 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।”
On enquiry, we found that 6-7 people came out of Mazdoor Bhawan, thrashed a boy & again entered the building. The boy then came with some people & hurled bombs at the Bhawan gate. 2 persons have been detained &are being interrogated: Srihari Pandey, DC (North), Barrackpore Police pic.twitter.com/sBieIaqPWe
— ANI (@ANI) September 8, 2021
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हमले पर दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का कोई संकेत नहीं है। सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर आज सुबह बम विस्फोट कानून-व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। पश्चिम बंगाल पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा है। जहाँ तक उनकी सुरक्षा का सवाल है, इस मुद्दे को पहले भी उठाया जा चुका है।”
Wanton violence in WB shows no sign of abating.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) September 8, 2021
Bomb explosions as this morning outside residence of Member Parliament @ArjunsinghWB is worrisome on law and order.
Expect prompt action @WBPolice. As regards his security the issue has been earlier been flagged @MamataOfficial.
राज्य बीजेपी का भाजपा दावा है कि हमले के पीछे सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस का हाथ है। दूसरी ओर, टीएमसी ने दावों का खंडन करते हुए इसे बीजेपी का आंतरिक झगड़ा करार दिया है।
इससे पहले अर्जुन सिंह पर इसी साल अप्रैल में उत्तरी कोलकाता के बेलगछिया में भीड़ ने हमला किया था। उन्होंने इसे सुनियोजित घटना बताया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो किसी ने गोलियाँ चला दीं।