पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुँचे है। उन्होंने सबसे पहले कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह पश्चिम मिदनापुर में खुदीराम बोस के पैतृक गाँव गए और पुष्पांजलि अर्पित की।
“It is my good fortune that I have been able to touch to my forehead, the soil of the home of the great freedom fighter Khudiram Bose. He happily went to the gallows to sacrifice himself for the Indian freedom movement,” says Union Home Minister Amit Shah https://t.co/gxuxbRtwQM pic.twitter.com/ioSVjCmDTY
— ANI (@ANI) December 19, 2020
अमित शाह ने यहाँ पर खुदीराम बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देने के लिए फाँसी पर चढ़ गए।”
BJP has given us some bit of reverence. No previous government has ever afforded us such regard. Not even Trinamool Congress,” says Gopal Basu, a family member of Khudiram Bose https://t.co/gxuxbRtwQM pic.twitter.com/S27RKFdIgy
— ANI (@ANI) December 19, 2020
खुदीराम बोस के परिजन इससे बेहद खुश नजर आए। उनके परिवार के सदस्य गोपाल बसु ने कहा, “बीजेपी ने हमें थोड़ी श्रद्धा दी है। किसी भी पिछली सरकार ने हमें इस तरह का सम्मान नहीं दिया। तृणमूल कॉन्ग्रेस ने भी नहीं।”
“I’ll tell Amit Shah, Khudiram Bose’s birthplace hasn’t seen any development. We only want youth’s employment,” says family member Gopal Basu, ahead of BJP leader Amit Shah’s visit to Bose’s native village in Pashchim Midnapore, West Bengal
— ANI (@ANI) December 19, 2020
Shah to meet Khudiram’s family members pic.twitter.com/LEHdDJL2u7
इससे पहले गोपाल बसु ने कहा था, “मैं अमित शाह से कहूँगा कि खुदीराम बोस की जन्मस्थली में कोई विकास नहीं हुआ है। हम केवल युवाओं को रोजगार चाहते हैं।”
This the place where Vivekananda Ji was born. Vivekananda Ji connected modernity and spirituality. I pray that we are able to walk on the path he showed us: Union Home Minister Amit Shah in Kolkata https://t.co/CJVYZsSVCo pic.twitter.com/cYPpvbcR9z
— ANI (@ANI) December 19, 2020
रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अमित शाह ने कहा, “आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूँ जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया। मैं यहाँ से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूँ।” उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जो मार्ग दिखाया है उससे न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व समृद्धि के रास्ते पर अग्रसर होगा।
आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया। मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं: गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/ZdM31OmO4o pic.twitter.com/aZY6kqxZFx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2020
इस दौरे में अमित शाह जहाँ जनता से संवाद करेंगे वहीं टीएमसी के असंतुष्ट कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें हैं। इनमें पूर्व मंत्री व विधायक शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है। अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है।
शाह के दौरे से पहले टीएमसी में इस्तीफे का दौर चल रहा है। ममता के खास और पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। विधायकी छोड़ने के एक दिन बाद शुभेंदु ने तृणमूल कॉन्ग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। मगर पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। इसी के साथ ही टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हालाँकि, उन्होंने जल्द ही माफी माँगकर पार्टी में वापसी कर ली।
Kolkata: Former TMC Asansol district Chief Jitendra Tiwari meets West Bengal Minister & TMC leader Aroop Biswas; says, “I’m with TMC & will apologise to Chief Minister Mamata Banerjee.”
— ANI (@ANI) December 18, 2020
Jitendra Tiwari had tendered his resignation from post of TMC Asansol dist chief on Dec 17. pic.twitter.com/1IrvuPY0ch
इसके अलावा बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता और कंथी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनाश्री मैती ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कॉन्ग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता सुवेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता समेत तृणमूल कॉन्ग्रेस के ये असंतुष्ट नेता शाह के बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे अपने 10,000 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थामेंगे।