पश्चिम बंगाल राज्य में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार को समाप्त हो गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। उनके वाहन में भी तोड़-फोड़ की गई। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाया है।
घटना कोलकाता के चेतला थाना क्षेत्र की है। जहाँ हमले के दौरान पुलिस के सामने ही वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
जब घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए केंद्रीय मंत्री थाने पहुँचे तो वहाँ टीएमसी के गुंडों ने फिर से उनके काफिले को निशाना बनाया। हमले में 3-4 गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण हावड़ा से भाजपा के उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता के काफिले पर भी गुरुवार को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। रंतिदेव ने कहा, “मेरे वाहन पर हमला करने वाले लोग ‘खेला होबे’ के नारे लगा रहे थे। एक पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है इसलिए वे ऐसे हमलों का सहारा ले रहे हैं।”
West Bengal: Convoy of Rantidev Sengupta, BJP candidate from South Howrah was allegedly attacked by unidentified persons, yesterday.
— ANI (@ANI) April 9, 2021
He said, “People who attacked my vehicle were raising ‘khela hobe’ slogans. A party has accepted its defeat so they are resorting to such attacks” pic.twitter.com/zFoJ0ZDExG
इससे पहले एक अप्रैल को राज्य में पहले चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार सुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया था। इसमें उनके काफिले में शामिल कई गाड़ियों को नुकसान हुआ था। घटना के बाद अधिकारी ने कहा था कि बंगाल में जंगलराज है।
West Bengal: Vehicle of media personnel attacked near booth number 170 in Kamalpur, Nandigram.
— ANI (@ANI) April 1, 2021
“These are work of Pakistanis, ‘Jay Bangla’ is a slogan from Bangladesh. There are voters from a particular community at that booth who are doing this,” says BJP’s Suvendu Adhikari pic.twitter.com/gMsENDDnA5
एक अप्रैल को ही पश्चिम बंगाल के केशपुर में भाजपा उम्मीदवार प्रीतीश रंजन कोनार के काफिले पर भी हमला किया गया था। रंजन की गाड़ियों पर पथराव किया गया था।