Monday, June 9, 2025
Homeराजनीतिनंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, मीडियाकर्मियों को भी बनाया निशाना

नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, मीडियाकर्मियों को भी बनाया निशाना

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के केशपुर में भाजपा उम्मीदवार प्रीतीश रंजन कोनार के काफिले पर भी हमला हुआ है। रंजन की भी गाड़ियों पर पथराव किया गया।

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला करने की खबर सामने आ रही है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक सतेंगबाड़ी क्षेत्र में शुभेंदु के काफिले को निशाना बनाया गया। बंगाल की जिन 30 सीटों पर दूसरे चरण में आज (अप्रैल 1, 2021) मतदान हो रहा है, उनमें एक नंदीग्राम भी है। इस हमले में अधिकारी के काफिले में मौजूद कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ। घटना के बाद अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नंदीग्राम के कमलपुर के बूथ नंबर 170 पर मीडियाकर्मियों पर हमला हुआ है। शुभेंदु अधिकारी ने हमले को लेकर कहा, “ये पाकिस्तानियों के काम हैं। ‘जय बांग्ला’ बांग्लादेश का स्लोगन है। एक निश्चित पार्टी के वोटर ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।”

इंडिया टीवी के अनुसार, घटना में उनका कैमरामैन जख्मी हो गया। मीडिया चैनल ने एक वीडियो शेयर की है, इसमें उपद्रवी उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकते दिख सकते हैं।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के केशपुर में भाजपा उम्मीदवार प्रीतीश रंजन कोनार के काफिले पर भी हमला हुआ है। रंजन की भी गाड़ियों पर पथराव किया गया। इधर, वेस्ट मिदनापुर में बीजेपी के तन्मय घोष ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। इतना ही नहीं बीजेपी की महिला एजेंट को भी मारा गया है। बीजेपी नेता का कहना है कि जब वो पुलिस स्टेशन गए तो उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई।

वहीं आज ही नंदीग्राम के एक नंबर ब्लॉक में एक भाजपा कार्यकर्ता का फंदे से लटकता शव मिला। तृणमूल कॉन्ग्रेस पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि TMC के गुंडों ने उदय दुबे को मार कर लटका दिया, जबकि तृणमूल ने भाजपा पर लाशों की राजनीति खेलने का आरोप मढ़ा है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोट डल रहे हैं। गुरुवार सुबह से ही कई सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी और हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस दौरान तृणमूल कॉन्ग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने एक दूसरे पर वोटरों को धमकाने का आरोप भी लगाए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या होता है महा कुंभाभिषेक, केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में 270 साल बाद क्यों हुआ यह दिव्य अनुष्ठान: जानिए सब कुछ

केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में लगभग 270 साल बाद खास धार्मिक अनुष्ठान 'महाकुंभाभिषेक' हो रहा है। कुंभाभिषेक एक खास धार्मिक अनुष्ठान है।

श्री बाँके बिहारी के भक्त बता रहे- वृंदावन में कॉरिडोर जरूरी, फिर सेवायत गोस्वामी समाज क्यों कर रहा विरोध? ऑपइंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट से...

मंदिर से जुड़े लोग बाँके बिहारी कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं, यह जानने के लिए ऑपइंडिया के पत्रकार मौके तक पहुँचे।
- विज्ञापन -