बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सत्ताधारी टीएमसी द्वारा जारी राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। 3 मई को टीएमसी के गुंडों की पिटाई में घायल गुए नंदीग्राम के बीजेपी समर्थक देबव्रत मैती की गुरुवार (13 मई) को मौत हो गई। वह टीएमसी के ‘गुंडों’ की पिटाई की वजह से गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। ये जानकारी नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने वाले बीजेपी के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने दी।
शुभेंदु ने ट्वीट किया, ”मेरे निर्वाचन क्षेत्र #नंदीग्राम विधानसभा से आज सदमा पहुँचाने वाला समाचार। #छिलाग्राम गाँव के श्री देबव्रत मैती ने आज दम तोड़ दिया। परिणाम आने के ठीक 1 दिन बाद 3 मई को तृणमूल कॉन्ग्रेस के गुंडों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की थी। पश्चिम बंगाल असली परिवर्तन चाहता था, यह नहीं।”
Devastating news from my constituency #Nandigram AC today.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) May 13, 2021
Shri Debabrata Maity from #Chillagram village succumbed to his injuries today.
On May 3, just 1 day after the results, he was mercilessly thrashed by @AITCofficial goons.
West Bengal wanted Asol Poriborton, NOT THIS. https://t.co/YVWHHf0xpf
शुभेंदु ने कहा, मूर्खतापूर्ण हिंसा से सन्न हूँ
देबव्रत मैती की मौत के बाद शुभेंदु ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि मैं दुख की इस घड़ी में मैती के परिवार वालों के साथ खड़ा हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि पश्चिम बंगाल के महान लोग भी उनके साथ खड़े हैं।
उन्होंने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद ट्वीट किया, ”आज रात को मैंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। आत्मा को शाश्वत शांति मिले। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा हूँ, न केवल उनके विधायक बल्कि इस पवित्र धरती के बेटे के रूप में भी। मुझे पूरा भरोसा है कि पश्चिम बंगाल के महान लोग भी उनके साथ खड़े होंगे।”
Paid my tributes to him earlier tonight. Prayed to God for the departed Soul. May it attain Eternal Peace.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) May 13, 2021
I stand with his Family in this hour of grief. Not just as their MLA, but also as a son of this pious soil.
I am sure the great People of West Bengal stand with them, too. pic.twitter.com/P97v29Pru8
शुभेंदु ने लिखा, ”श्री देवव्रत मैती मेरे निर्वाचन क्षेत्र #नंदीग्राम में मतदाता थे। थे। यकीन नहीं हो रहा है कि इस शब्द का उपयोग कर रहा हूँ। क्या यह मताधिकार का प्रयोग करने का परिणाम है? वोट देने के अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करने के अपराध के लिए उनकी हत्या कर दी गई। इस मूर्खतापूर्ण हिंसा से सन्न हूँ।”
Shri Debabrata Maity was a Voter in my constituency #Nandigram. Was. I’m in disbelief even using the word. Is this the consequence of exercising one’s franchise? He was killed for the crime of using his Constitutional right to vote. Numbed beyond words at this senseless violence. https://t.co/NqDUthbvNI
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) May 13, 2021
बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का दौर जारी
बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही राज्य में जारी राजनीतिक हिंसा में तृणमूल कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के कई कार्यकर्ता की हत्या की जा चुकी है। नतीजे आने के कुछ ही घंटों बाद टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
इसके बाद जगतदल में बीजेपी कार्यकर्ता शोभा रानी मंडल की हत्या कर दी गई थी। शोभा रानी अपने बेटे को तृणमूल कार्यकर्ताओं से बचाने की कोशिश कर रही थीं इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।
टीएमसी की राजनीतिक हिंसा का आलम ये है कि हजारों हिंदू अपना घर-बार छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं, जबकि सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं को असम में शरण लेनी पड़ी।