पश्चिम बंगाल में गुरुवार (अप्रैल 29, 2021) को 8वें और आखिरी चरण की सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस चरण में 35 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो जाएगा। 2 मई को मतगणना होगी। आज शाम 7:30 के बाद विभिन्न खबरिया चैनल अपने-अपने एग्जिट पोल्स के साथ भी सामने आएँगे।
मालदा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने भी मतदान किया। उन्होंने बताया कि अप्रैल 18 को साहापुर में एक सार्वजनिक रैली हुई थी, जिसमें उन्हें गोली मारी गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के बाद वो ठीक हुए। साहा ने कहा कि इस साजिश के पीछे कॉन्ग्रेस या TMC के लोग थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज है। बता दें कि मालदा पहले से ही एक संवेदनशील इलाका रहा है।
पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान मार्च 27 को हुआ था। इसके बाद 1, 6, 10, 17, 22 और 26 अप्रैल को बाकी के चरणों के मतदान हुए। आज मतदान संपन्न होने के साथ ही 294 सीटों के सभी उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद हो जाएगी। पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण में सुबह 9:31 बजे तक 16% मतदान हो चुका था।
West Bengal: BJP candidate from Malda, Gopal Chandra Saha cast his vote at a polling booth in the constituency. He says, “There was a public rally on April 18 in Sahapur where I was shot & taken to hospital. It was done by either TMC or Congress goons. There is ‘jungle raj’ here” pic.twitter.com/QyWe1DJek5
— ANI (@ANI) April 29, 2021
हर चरण की तरह आठवें चरण में भी हिंसा की खबरें आ रही है। नॉर्थ कोलकाता के महजाति सदन ऑडिटोरियम में बम फेंके गए। चुनाव आयोग ने इस घटना पर रिपोर्ट तलब की है। बीरभूम में पोलिंग बूथ संख्या 188 पर EVM में कुछ तकनीकी खराबी के कारण वोटिंग आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। काशीपुर-बेलगछिया में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी मतदान किया। पीएम मोदी ने भी लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने की अपील की है।