प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (18 मार्च 2021) को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली की। ममता बनर्जी सरकार की नाकामी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं। पुरुलिया वही जगह है, जहाँ 1995 में रूस के एक कार्गो प्लेन से हथियार गिराए गए थे।
रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने तृणमूल कॉन्ग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए कहा कि TMC का अर्थ ट्रांसफर माय कमीशन होता है, जबकि हम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की बात करते हैं। यही हमारी और उनकी सोच का अंतर है।
West Bengal: Prime Minister Narendra Modi met in Purulia, the families and relatives of BJP workers who were killed. pic.twitter.com/j4dukeSRzi
— ANI (@ANI) March 18, 2021
ममता बनर्जी के ‘खेला होबे’ नारे पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा नारा है- विकास होबे। बाटला हाउस एनकाउंटर से जुड़े एक मामले में आए फैसले का जिक्र करते हुए ममता को उनके बयान भी याद दिलाए। बंगाल के पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी हाफ हो गई थी। इस बार वह पूरी तरह साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपनी झल्लाहट उन पर निकाल रही हैं। लेकिन, हमारे लिए वह भारत की करोड़ों बेटियों में से एक हैं। उनका सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा है।
Bengal made up its mind long back. It’s been saying ‘Lok Sabha mein TMC half aur iss baar poori saaf’. Seeing this determination, didi is taking out her frustration on me. But for us, she’s a daughter like crores of daughters of India. Respect for them is part of our culture: PM pic.twitter.com/WVHHQpNOO6
— ANI (@ANI) March 18, 2021
पुरुलिया की सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह पवित्र भूमि है। लेकिन आज यहाँ पानी तक की किल्लत हो गई है। पहले वामपंथियों ने यहाँ उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए। इसके बाद टीएमसी की उपेक्षा ने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े इलाके के तौर पर बना दी है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पुरुलिया को दिया- जल संकट। पुरुलिया को दिया- पलायन। इन लोगों ने पुरुलिया के गरीबों को दिया- भेदभाव भरा शासन।
Euphoric atmosphere in Purulia. Watch. https://t.co/xYyZSF4PJK
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2021
PM मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में टूरिज्म की भरपूर सम्भावनाएँ हैं। बीजेपी की सरकार आने पर यहाँ के हैंडिक्राफ्ट को बढ़ावा दिया जाएगा। जल संकट का समाधान होगा। बंगाल के हर हिस्से को रेलवे और रोड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 मई के बाद यहाँ बीजेपी सरकार बनेगी तो विकास में तेजी आएगी।
गौरतलब है कि बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएँगे।