Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीति'मुझे मारा, कार में घुसने की कोशिश की': माँ काली की पूजा कर लौट...

‘मुझे मारा, कार में घुसने की कोशिश की’: माँ काली की पूजा कर लौट रहीं BJP की महिला उम्मीदवार पर बंगाल में हमला, लॉकेट चटर्जी ने बताया- TMC नेता थे मौजूद

चटर्जी के अनुसार 'भीड़' ने चारों तरफ से उनकी कार को घेर लिया। जब उनके सुरक्षाकर्मी 'भीड़' को हटाने की कोशिश कर रहे थे और वे खुद इस घटना का वीडियो बना रहीं थी तो एक व्यक्ति ने 2 बार उन पर हमला किया। कथित तौर पर इस व्यक्ति ने चटर्जी के कार में घुसने की कोशिश की।

लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। 6 अप्रैल 2024 को उनकी कार पर ‘भीड़’ ने हमला कर दिया। चटर्जी बंसुरिया इलाके के एक मंदिर में काली पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहीं थी।

लॉकेट चटर्जी के अनुसार हमलावर भीड़ कहाँ से आई थी यह न तो स्थानीय लोगों को पता है और न ही पुलिस को। उन्होंने घटना के दौरान मौके पर सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के नेताओं के मौजूद होने की बात कही है। साथ ही बताया है कि भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने दो बार उन्हें मारा और उनकी कार में घुसने की कोशिश की। भाजपा ने पुलिस पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह हमला वोटरों को डराने के लिए किया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में लॉकेट चटर्जी ने हमले के बारे में बताया है। हर दिन की तरह वे 6 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे चुनाव प्रचार खत्म कर आदिशक्ति गाँव के रास्ते बंसुरिया की तरफ जा रही थी। वहाँ कालीतला नाम के एक जगह से उन्हें काली पूजा का निमंत्रण मिला था। पूजा करने और लोगों से मिलकर जब वे निकलने लगी तो ‘भीड़’ ने उन्हें घेर लिया। लंबे-लंबे डंडे में काले झंडे लगाए लोग ‘गो बैक’ के नारे लगा रहे थे।

चटर्जी के अनुसार ‘भीड़’ ने चारों तरफ से उनकी कार को घेर लिया। जब उनके सुरक्षाकर्मी ‘भीड़’ को हटाने की कोशिश कर रहे थे और वे खुद इस घटना का वीडियो बना रहीं थी तो एक व्यक्ति ने 2 बार उन पर हमला किया। कथित तौर पर इस व्यक्ति ने चटर्जी के कार में घुसने की कोशिश की। लेकिन उनके ड्राइवर ने उसे धक्का देकर बाहर किया और गेट को लॉक कर दिया।

लॉकेट चटर्जी ने बताया है कि भीड़ हिंसा पर उतारू थी। उन्हें गंभीर रूप से घायल करना चाहती थी। उनकी सूचना पर जब पुलिस मौके पर आई तो वह ‘भीड़’ में शामिल लोगों की पहचान करने में विफल रही। आरोप है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस की नेत्री शिल्पी चटर्जी और इसी पार्टी का वार्ड पार्षद रंजीत इस ‘हिंसक भीड़’ के साथ खड़ा दिखा था। चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए लॉकेट चटर्जी ने शिल्पी सहित अन्य आरोपितों को जेल भेजने की माँग की है।

इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नारेबाजी करती भीड़ को सुरक्षाकर्मियों से उलझते देखा जा सकता है। कुछ लोग कार का बोनट भी पीट रहे हैं। भाजपा नेत्री ने इस हमले के पीछे का मकसद वोटरों को डराने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि यह हमला उन्हें रोकने का प्रयास है जो सफल नहीं होगा। भाजपा का आरोप है कि ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल पुलिस इस मामले में चुप बैठी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -