पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से जारी राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर एक बीजेपी कार्यकर्ता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। बंगाल भाजपा ने रविवार को दावा किया कि उत्तर 24 परगना के बैरकपुर इलाके में उसके पार्टी कार्यकर्ता पर बम से हमला कर हत्या कर दी गई। मृत कार्यकर्ता का नाम जयप्रकाश यादव बताया गया है। बंगाल भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
Violence continues after the elections in West Bengal!
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) June 6, 2021
TMC miscreants bombed and killed BJP activist Shri Joy Prakash Yadav in Barrackpore. Many false cases have been filed against him because he supported BJP.
The death of Democracy in Bengal, freedom strangled! pic.twitter.com/ToNLvJMpTw
गौरतलब है कि बंगाल बीजेपी के वाईस प्रेसिडेंट अर्जुन सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी, “आज दोपहर भाटपाड़ा के वार्ड नंबर 1 में @AITCofficial के गुंडों ने @BJP4Bengal के कार्यकर्ता जे.पी. यादव के सिर पर बम मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से लोग आतंकित हैं। पार्टी परिवार के साथ है।” बता दें कि कोलकाता से सटे बैरकपुर संसदीय सीट पर इस समय भाजपा का कब्जा है और 2019 में यहाँ से जीतने वाले अर्जुन सिंह का क्षेत्र में खासा प्रभाव है।
आज दोपहर भाटपाड़ा के वार्ड नंबर 1 में @AITCofficial के गुंडों ने @BJP4Bengal के कार्यकर्ता जे.पी. यादव के सिर पर बम मारकर उसकी हत्या कर दी।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) June 6, 2021
इस घटना से लोग आतंकित हैं। पार्टी परिवार के साथ है।
चुनाव के बाद से पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी कर्मियों पर हिंसा हो रही है।
धिक्कार है! pic.twitter.com/fPhBMinA7l
भाजपा ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उक्त कार्यकर्ता के खिलाफ कई झूठे मामले भी दर्ज किए गए थे। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि बंगाल में भाजपा को सपोर्ट करने की सजा उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मौत के घाट उतार कर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
भाटपाड़ा के मुक्तारपुर निवासी जय प्रकाश यादव का अपराध यही था कि वह @BJP4Bengal का कार्यकर्ता था। @MamataOfficial के राज में विरोधी दल का कार्यकर्ता होने की सजा मिलती है।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) June 6, 2021
गाँजा केस, आर्म्स केस, परिवार का अपमान या फिर मौत की सजा।
मैंने राज्यपाल @jdhankhar1 महोदय को सूचित किया है। pic.twitter.com/XTdD9D5Mzh
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से मृत कार्यकर्ता की जो तस्वीर जारी की गई है वह बहुत ही वीभत्स है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि मुँह व सिर के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं।
1.2 After recovery of so many bombs near Hestings karyalay (Kolkata), state administration is silent. Is it then being done with the help of administration?#DemocracyInBengal
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) June 6, 2021
रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी दावा किया कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से अब तक भाजपा के 32 कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक 15 भाजपा उम्मीदवारों एवं चार नवनिर्वाचित विधायकों पर भी हमला किया गया है और यह सिलसिला लगातार जारी है।