इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों को एक दुकान को लूटते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के शुरुआती रूझानों के बाद शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि दुकान को इसलिए लूट लिया गया, क्योंकि यह भाजपा कार्यकर्ता का था।
Real ‘Khela’ started……
— Know The Nation (@knowthenation) May 3, 2021
TMC goons openly looting a garment shop in West Bengal in presence of police just because the owner of the shop was a BJP worker.#WestBengalElections2021 #MamataBanarjee #WestBengal #WestBengalPolls #tmcgoons pic.twitter.com/HgzYoLaGkK
जिस दुकान में लूटपाट की गई, वह हावड़ा के शिबपुर में स्थित है।
Shops been Looted by TMC Goons in Howrah’s Shibpur, West Bengal pic.twitter.com/PrQxzcMntt
— Narendra Modi – दुश्मनों का काल (@Satyame59875687) May 2, 2021
अब एक और वीडियो सामने आया है जहाँ एक मुस्लिम महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दुकान उसके भाई की थी और वह भाजपा कार्यकर्ता था। उसी वीडियो में देखी गई एक अन्य मुस्लिम महिला रो रही थी क्योंकि दुकान लूट ली गई थी।
कल TMC के गुंडों ने जिस दुकान को लूटा था बंगाल में वो दुकान एक मुस्लिम भाजपा समर्थक का था, रमजान में ईमान की बाते करते हैं, #बकवास #BangalElection2021 @Shehzad_Ind @KapilMishra_IND @AshokShrivasta6 @kajal_jaihind pic.twitter.com/Wka1CvR5cd
— CR Chaudhary Marwari (@CRChaudhary_rj) May 3, 2021
भाजपा पर टीएमसी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा का प्रकोप जारी है। अभिजीत सरकार को कथित तौर पर टीएमसी की भीड़ द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था। चुनाव जीतने के कुछ ही घंटों के भीतर, टीएमसी ने हेस्टिंग्स में बीजेपी के पार्टी कार्यालय का घेराव किया, आरामबाग में पार्टी कार्यालय को जला दिया और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला किया जिन्होंने ममता बनर्जी को हराया।
बता दें कि हत्या से कुछ देर पहले अभिजीत सरकार ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी बात रखी थी। उन्हें पता भी नहीं था कि फेसबुक पर लाइव कैसे आते हैं, लेकिन उन्होंने किसी तरह वीडियो बनाया और बताया कि TMC के गुंडे लगातार बमबारी कर रहे थे और उन्होंने उनके घर और दफ्तर को तहस-नहस कर डाला। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही गलती है कि वे भाजपा कार्यकर्ता हैं। एक अन्य वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके घर और NGO दफ्तर को तोड़ डाला गया है। कुत्ते के 5 बच्चे को मार डाला गया।
अभिजीत ने कहा था कि उन्हें किसी भी पार्टी के जीतने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बेरहम तरीके से उनके घर को ध्वस्त किया जा रहा है। इन दोनों वीडियो के अपलोड करने के बाद पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई। कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न माध्यमों से डर जताया है कि ममता के तीसरी बार सत्ता में लौटने से उनका जीना दूभर हो सकता है और उनकी जान को TMC वालों से खतरा हो सकता है।