बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार (अक्टूबर 21, 2020) को बिहार में दूसरा दिन था। बुधवार को उन्होंने जमुई, भोजपुर के तरारी तथा पटना के पालीगंज विधानसभा क्षेत्रों में जनता से राष्ट्रीय जनांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों के लिए वोट माँगे।
इस दौरान उन्होंने वहाँ की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बीमारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है और ये बचाव वैसे ही जैसे इस भोजपुर क्षेत्र के लोगों ने नक्सलवाद से बचाव किया था। ये नक्सलवाद भी तो एक कोरोना ही है। इसका संक्रमण भी बहुत तेज फैलता है। लेकिन आपने बचाव किया, तो नक्सलवाद स्वाहा हो गया। ऐसे ही बचाव अगर कोरोना से करेंगे, तो कोरोना हमेशा के लिए समाप्त होगा।”
सीएम योगी ने कहा कि अब राम मंदिर बनने से पहले परिवारवाद, नक्सलवाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद व जातिवाद का भी राम नाम सत्य होगा। अब कोई नहीं कह सकता कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, क्योंकि भारत अब एक श्रेष्ठ भारत है। हमारे लिए जनता ही परिवार है, लेकिन उनके लिए परिवार ही पार्टी और पार्टी ही बिहार है। कॉन्ग्रेस और आरजेडी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। कॉन्ग्रेस गरीबों का राशन डकारती रही तो आरजेडी ने बेजुबान जानवरों का चारा भी नहीं छोड़ा। दोनों राजनीतिक दल नहीं, परिवार हैं। इनके एजेंडे में परिवार ही सर्वोपरि है।
There can be no greater misfortune in Indian politics than RJD-Congress’s support to those who are raising slogans in premier institutes of India, with intention of breaking the country into pieces. They intend to spread terrorism, naxalism, extremism and separatism again: UP CM https://t.co/6TEShM6Wti
— ANI (@ANI) October 21, 2020
श्रेयसी सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा करते हुए कहा जो भी भारत के हितैषी हैं वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस के नेता पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। कुछ लोग को कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बहुत पीड़ा हुई। कॉन्ग्रेस के राहुल गाँधी और ओवैसी को इतनी पीड़ा हुई थी वे बार-बार इसका विरोध करते रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी जानते हैं कि भारत के खिलाफ अगर कुछ भी करेंगे तो भारत की सेना घुसकर मारेगी।
इसके बाद आज की तीसरी जनसभा पटना के पालीगंज विधानसभा में थी जहाँ बोलते यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बिहार पर ज़िम्मेदारी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में काफी हद तक कोरोना से लड़ाई जीत चुके हैं। राजद और कॉन्ग्रेस एक नए कोरोना के रुप में भाकपा माले को लेकर आपके बीच छोड़ना चाहते हैं, ये कोरोना से कम नहीं है।
Bihar has a responsibility today. You have won the battle against Corona to some extent under the leadership of Nitish Kumar. But RJD & Congress want to leave CPI and CPI (M-L) amid you as a new Corona, this is no less than #COVID19: UP CM in Paliganj, Patna#BiharElections2020 pic.twitter.com/9oiTs0tylM
— ANI (@ANI) October 21, 2020
अपनी रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि बीजेपी ने 12 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया। 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए का सालाना स्वास्थ्य बीमा का कवर भी प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने दिलाया। हमारे गठबंधन का तो एक ही संकल्प है कि हमारे लिए पूरा देश ही परिवार है।
उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस के लिए तो एक ही परिवार सब कुछ है। रही आरजेडी की बात तो इनके पोस्टरों में चार लोगों को छोड़ कभी किसी पाँचवें को जगह नहीं मिली। ऐसे लोगों को नकारें और विकास के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें।
Pakistan used to carry out terrorist activities in India, & Congress leadership used to say, we won’t do anything to Pakistan lest they use atom bomb against us. Now Pak PM is running around world, wary if Indian jawans will carry out another surgical strike there: UP CM in Patna pic.twitter.com/k1FR0gsxog
— ANI (@ANI) October 21, 2020
साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था तो कॉन्ग्रेस के नेता कहा करते थे कि हम तब तक कुछ नहीं करेंगे जब तक कि पाकिस्तान परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करता। लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारतीय जवानों के सर्जिकल स्ट्राइक के डर से दुनिया में भागे-भागे फिर रहे हैं।