बॉलीवुड की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने सिनेमा घरों में अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है। 5 मई 2023 को रिलीज हुई फिल्म पहले ही हफ्ते में सुपरहिट हो चुकी है। फिल्म ने देश में अब तक 80 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे कैबिनेट के साथ लखनऊ के लोकभवन में ‘द केरल स्टोरी’फिल्म देखी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी।
लखनऊ लोकभवन में द केरला स्टोरी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में ‘The Kerala Story’ फिल्म देखी। इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएँ।”
आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में 'The Kerala Story' फिल्म देखी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 12, 2023
इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं! pic.twitter.com/ySyvud1hqP
बता दें कि इस फिल्म को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है यही कारण है कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया। जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बुधवार (10 मई) को The Kerala Story फिल्म की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की थी।
#TheKeralaStory puts up a PHENOMENAL TOTAL in Week 1… Day-wise biz – especially on weekdays – is an EYE-OPENER… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16.40 cr, Mon 10.07 cr, Tue 11.14 cr, Wed 12 cr, Thu 12.50 cr. Total: ₹ 81.36 cr. #India biz. Nett BOC. BLOCKBUSTER. #Boxoffice… pic.twitter.com/xLGwso0XCO
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2023
केरल में महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें ISIS जैसे आतंकी संगठन में भर्ती किए जाने की साजिश पर बनी फिल्म विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 81.36 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म का बजट मात्र 15 करोड़ है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनती नजर आ रही है।
More than 6000,000 people have seen this film so far in India.
— Sudipto SEN (@sudiptoSENtlm) May 12, 2023
A new chapter begins today. THE KERALA STORY is releasing more than 40-countries together…
More and more numbers are going to get added. More and more blessings, love and adulation will overwhelm us. We shall feel… pic.twitter.com/LGFaDju2qA
द केरल स्टोरी की कामयाबी से फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन भी उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिल्म को देश में 6000,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। द केरल स्टोरी के डायरेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि फिल्म शुक्रवार (12 मई) को 40 से ज्यादा देशों में रिलीज हो रही है। यानी इसे देखने वालों की संख्या में वृद्धि होती रहेगी। सुदिप्तो ने लिखा कि लोगों का आशीर्वाद, प्रेम और प्रशंसा हमें अभिभूत करेगा। इसके साथ ही हम और ज्यादा जिम्मेदार और विनम्र महसूस करेंगे।