राजस्थान के अलवर में मूक-बधिर नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप मामले में प्रियंका गाँधी वाड्रा से इंसाफ माँगा जा रहा है। सवाई माधोपुर से एक वीडियो सामने आई है जहाँ पुलिस बल की तैनाती के बावजूद कुछ लड़कियाँ आगे बढ़-बढ़कर पीड़िता के लिए इंसाफ माँगते हुए नारेबाजी कर रही हैं।
सवाई माधोपुर में राजस्थान की निर्भया के लिए प्रियंका वाड्रा से इंसाफ मांगती राजस्थान की बेटियां।#राजस्थान_की_निर्भया_मांगे_इंसाफ pic.twitter.com/8907k97lya
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 13, 2022
इस घटना के अलावा सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गिरफ्तार होने की भी खबर है। उनके अलावा जयपुर से रणथम्भौर गए भाजपा प्रतिनिधि मंडल के अन्य नेता अलका सिंह, रामलाल शर्मा, जितेंद्र गोठवाल भी अरेस्ट हुए हैं। ये लोग प्रियंका के होटल के बाहर उनसे मिलने गए थे। लेकिन, पुलिस के रोकने पर ये धरना देकर बैठ गए। कथिततौर पर इन बीजेपी नेताओं के साथ कुछ कार्यकर्ता भी मौके पर इकट्ठा हुए थे, जिसके बाद पुलिस से झड़प की घटना घटी और पुलिस ने इन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
#BreakingNews #Rajasthan
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) January 13, 2022
सवाई माधोपुर में @BJP4Rajasthan के कई नेता गिरफ्तार। अलवर गैंगरेप केस को लेकर @priyankagandhi
का घेराव करने पहुंचीं अलका सिंह, रामलाल शर्मा, जितेंद्र गोठवाल भी गिरफ्तार। सांसद @DrKirodilalBJP भी अरेस्ट। पुलिस ने अपनी गाड़ी में बिठाया सभी भाजपा नेताओं को। pic.twitter.com/iHILsNIZm5
सोशल मीडिया पर वायरल 43 सेकेंड की वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की पुलिस अधिकारी से बात करते हुए कह रही है कि वो लोग आगे जाने को बोल रहे हैं लेकिन उन्हें गेट पर से धक्का देकर वापस ले आया गया। वीडियो में प्रियंका गाँधी से न्याय की माँग करते हुए प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं। सुना जा सकता है कि वो आरोपितों को फाँसी देने की माँग कर रहे हैं।
बता दें कि जिस होटल के बाहर ये सारा हल्ला हुआ, वो ‘शेर बाग होटल’ सवाई माधोपुर के रणथम्भौर में है, जहाँ प्रियंका गाँधी अपने पति और बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने छुट्टियों पर गई हैं। अजीब बात ये है कि जो प्रियंका हाथरस घटना के समय पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर तक चली गई थीं, वो प्रियंका गाँधी होटल के बाहर खड़ी लड़कियों की आवाज सुनने के बाद भी उनसे मिलने नहीं आईं। इस घटना के बाद कई लोग प्रियंका गाँधी की हिपोक्रेसी भी उजागर कर रहे हैं जो यूपी चुनाव में महिलाओं के नाम पर अपनी राजनीति कर रही हैं और अपने प्रदेश में उनकी अनदेखी कर रही हैं।
अलवर गैंगरेप केस
उल्लेखनीय है कि अलवर में मंगलवार (11 जनवरी 2022) रात को 14 साल की एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने के बाद तिजारा फाटक पुलिया पर फेंक दिया गया था। बच्ची एक घंटे तक वहीं तड़पती रही। वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं थी। हालत गंभीर होने पर दो यूनिट ब्लड देकर उसे जयपुर जेके लॉन अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बच्ची का बुधवार (12 जनवरी 2022) दोपहर को तकरीबन तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। पीड़िता के शरीर के अंदर के पार्ट्स तक डेमेज हो चुके हैं। ऑपरेशन के बाद बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जब भी वह दर्द से तड़तपी है तो कभी माँ तो कभी ‘पा’ ही उसके मुँह से निकलता है।