संसद में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज बजट 2019 पेश किया। ऐसा अक्सर होता है कि सोशल मीडिया पर बजट पर दिख रहे ढ़ेर सारे ख़बरों के बीच अपने काम की ख़बर आपको नहीं मिलती है, या फ़िर बजट से जुड़ी ख़बरों की पेचीदगी की वजह से ख़बर को आप समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में सीधे तौर पर जानिए कि इस बजट के ज़रिए आमलोगों के लिए या फ़िर आपके लिए सरकार ने क्या बड़ी घोषणा की है।
– यदि आप 15 हजार या इससे कम कमाते हैं तो हर महीने आपको 100 रूपए जमा करना होगा, 60 साल की उम्र के बाद आपको 3 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाएंगे
– यदि आप खेती किसानी से लगे हुए हैं तो सरकार की तरफ़ से आपको किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएँगे
– यदि आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो अब मौत के बाद आपको 2.5 लाख रूपए की बजाय 6 लाख रूपए मुआवजा
– यदि आपकी सैलरी 21 हजार रूपए तक है तो आपको हर हाल में कंपनी के द्वारा बोनस मिलेगा
– यदि आप किसान हैं और फ़सल उपजाने के साथ ही साथ आप पशुपालन या मत्स्य पालन के लिए कर्ज ले रहे हैं तो आपको 2 फ़ीसदी ब्याज में छूट मिलेगी
– यदि आपके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन का मालिकाना हक है तो आपको 6 हजार रूपए हर साल मदद दी जाएगी
– यदि अब तक आपके घर बिजली नहीं पहुँची है तो सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन आपको दी जाएगी।
– यदि आप महिला हैं और नौकरी कर रही हैं तो अब आपको 26 सप्ताह मैटरनिटी लीव दी जाएगी
-यदि आप किसी तरह के आपदा का शिकार हुए हैं तो और आपने किसी बैंक से कर्ज़ ले रखा है तो आपको ब्याज में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी