नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने के लिए तैयार देश की सबसे तेज गति वाली सेमी स्पीड ट्रेन ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ का किराया घटा दिया गया है। बता दें कि 15 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं।
सोमवार (फ़रवरी 11, 2019) को वन्दे भारत एक्सप्रेस के किराए को लेकर ख़बर आई थी कि इसके चेयर कार का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 1.5 गुना और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1.4 गुना ज़्यादा था। अब इस ट्रेन का किराया और घटा दिया गया है।
दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन का प्रस्तावित किराया चेयर कार के लिए 1850 रुपए से घटाकर 1760 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 3520 से घटाकर 3310 रुपए कर दिया गया है। यह आदेश भारतीय रेलवे ने दिया है।
वापसी में वाराणसी से दिल्ली आते वक़्त चेयर कार की दर 1795 से घटाकर 1700 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकेट 3470 से कम कर 3260 रुपए तय की गई है। सेमी हाई स्पीड ट्रेन का किराया शताब्दी से थोड़ा ही ज़्यादा है।
चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास में सुबह का चाय, नाश्ता और लंच की दर दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। दिल्ली से वाराणसी की यात्रा में एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए यह 399 रुपए है जबकि चेयर कार के लिए यह 344 रुपए। वाराणसी से नई दिल्ली की यात्रा में यह दर घट कर 349 रुपए और 288 रुपए ही है। कम दूरी की यात्रा जैसे नई दिल्ली से कानपुर और प्रयागराज तक के लिए यह दर क्रमशः 155 रुपए और 122 रुपए है। उपरोक्त सभी दरें किराए में शामिल हैं।