रिपब्लिक टीवी की पत्रकार नलिनी शर्मा को पूर्व कॉन्ग्रेस नेता और अगस्ता वेस्टलैंड मामले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के वकील अलजो के जोसेफ ने सवाल पूछने पर धमकी दी है। नलिनी ने ट्विटर पर अलजो से हुई बातचीत का एक हिस्सा भी ट्वीट किया है।
Christian Michel’s lawyer @Aljokjoseph tells me in Court- dont put questions to me on camera. It wont be good for you.
— Nalini ? (@nalinisharma_) April 6, 2019
Told him it’s my job to ask questions & his prerogative to reply.
He says “I’m an arrogant man. You have not seen my arrogance yet. Warning you, dont do this”.
नलिनी के मुताबिक जोसेफ का कहना है कि वह एक गुस्सैल आदमी हैं और नलिनि ने अभी तक उनका गुस्सा देखा नहीं है, इसलिए वे नलिनि को चेतावनी देते हैं, कि वो ऐसे सवाल न करें।
यहाँ बता दें कि मिशेल का वकील बनकर पेश होने पर कॉन्ग्रेस द्वारा जोसेफ को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, क्योंकि पार्टी पर ऊँगलियाँ उठनी शुरू हो गईं थी।
Congress removes Aljo Joseph from its youth wing’s legal department, expels him from the party with ‘immediate effect’. The party says he appeared for #ChristianMichel in court in his personal capacity.https://t.co/8hL3fqsIeB pic.twitter.com/fJob4txN1H
— ABP News (@abpnewstv) December 5, 2018
गौरतलब है कि इन दिनों पत्रकारों के लिए मसीहा बनकर पहुँचने वाले राहुल गाँधी की कॉन्ग्रेस पार्टी का पत्रकारों को धमकाने का भी अलग इतिहास है। पिछले साल नवंबर में पार्टी के प्रवक्ता ने एक डिबेट के दौरान जी न्यूज़ के पत्रकार को धमकाया था। जून में कॉन्ग्रेस मुख्यालय में एक पत्रकार पर मोदी भक्त होने का आरोप लगाकर हमला किया गया था।
On @ZeeNewsHindi Congress Spokesperson openly threatens a journalist for doing his duty. @AmanChopra_ asked some tough questions to the Congress Spokesperson, he retaliated by saying that if Congress Govt comes all will be put behind bars. Condemn such undemocratic statements pic.twitter.com/aOiiJHPJG7
— Chowkidar Gaurav Bhatia ?? (@gauravbh) November 6, 2018
इसके अलावा कॉन्ग्रेस के दिग्गज़ नेता कपिल सिब्बल ने यहाँ तक कह दिया था कि पार्टी उन अफसरों पर नज़र रख रही है जो भाजपा को अपनी ईमानदारी दिखा रहे हैं। क्योंकि उनकी पार्टी को 2019 में वापस आना है।
Kapil Sibal,Congress:Officials should know that elections come&go,sometimes we’re in opposition&sometimes we are the ruling party.We’ll keep an eye on officials who are over enthusiastic&trying to show loyalty to PM.They should remember that Constitution is bigger than anything. pic.twitter.com/VDqn9cGlwl
— ANI (@ANI) February 10, 2019