फ्रांस में दंगाइयों ने सड़कों पर दंगा मचाने के बाद अब नेताओं के घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार को आई खबर के अनुसार दंगाइयों ने पेरिस में मेयर विनसेंट जीनब्रून के घर पर हमला बोला। उन्होंने एक कार में आग लगाने से पहले उस कार को पेरिस में मेयर के घर के गेट को तोड़ते हुए घुसा दिया। घटना में उनकी पत्नी घायल हो गई
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा के पाँचवे दिन जब दंगाई मेयर के घर के पास पहुँचे और वहाँ कार घुसाई तो मेयर की पत्नी मेलनी नोवाक ने अपने बच्चों के साथ घर से भागने की कोशिश की। लेकिन उस समय उपद्रवियों ने उनके घर पर पटाखे वाले रॉकेट छोड़ दिए। इस पूरी घटना में नोवाक की एक टांग टूट गई। इसके अलावा एक बच्चा भी घायल हो गया।
The attackers used a car to ram through the gates of the Paris Mayor's home before setting the vehicle on fire so that the blaze would spread to the house. Then when his wife, Melanie Nowak, tried to flee with the children, aged five and seven, they were attacked with firework…
— Naomi Canton (@naomi2009) July 2, 2023
फ्रांस की पत्रकार नाओमी कैंटन ने इस घटना की जानकारी साझा करते हुए पूछा कि इन लोगों का नाहेल की मौत से क्या लेना-देना था। क्या इसे आतंकवाद नहीं कहा जाएगा। वहीं खुद मेयर ने अपने परिवार और घर पर हुए इस हमले को हत्या का प्रयास बताया।
बता दें कि मेयर जीनब्रून के घर पर हमला हिंसा के पाँचवे दिन हुआ। इससे पहले खबर आई थी 17 साल के नाहेल के शव को कब्रिस्तान में दफनाने के वक्त मस्जिद में भारी भीड़ इकट्ठा हुई और उन्होंने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए। वहीं दूसरी ओर यहूदियों के मेमोरियल पर हमला भी किया। इसके अलावा मंगलवार से भड़की हिंसा में अब तक कई शोरूम, कई दुकानें जलाई जा चुकी हैं।
France rioters ram car into mayor's house in Paris suburb, injuring wife and child
— Amrita Bhinder 🇮🇳 (@amritabhinder) July 2, 2023
The mayor L'Hay-les-Roses town tweeted that protesters "rammed a car" into his home before "setting a fire" while his family slept.https://t.co/1zrkPapIig
हालातों को संभालने के लिए देश में 45000 जवान तैनात हैं लेकिन दंगाइयों का उपद्रव कम होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार ऐसी तस्वीरें और वीडियोज आ रही हैं जिनमें आगजनी, लूटपाट और मारपीट को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में पेरिस के मेयर को भी निशाना बनाया। न उनके घर को छोड़ा गया न बीवी और न बच्चे को।
France continues to burn on 6th day of [rotests over the killing of a teen. Mayor says rioters rammed into his house. #France #FranceRiots #FranceProtest #Paris #WorldNews #Nahel #TeenKilling pic.twitter.com/3WM7WzjpKL
— News18 (@CNNnews18) July 3, 2023
ऐसे में मेयर ने फ्रांसीसी सरकार से अपील की है कि हालातों को देखते हुए राज्य में आपातकाल लगाया जाए। लेकिन राष्ट्रपति इम्मैनुअल मैक्रो की इस संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने मेयर के घर हुए हमले की जाँच शुरू कर दी है। आरोपितों को पकड़ने के प्रयास हो रहे हैं। फ्रांस में जगह-जगह उत्पात मचाने के आरोप में अब तक 2000 से ज्यादा गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं।